रोजाना भास्कर (जालंधर): पंजाब के जालंधर में एक 13 साल की नाबालिग लड़की ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मौत से पहले दिए गए बयान में लड़की ने खुलासा किया कि उसका अपने बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप हो चुका था, लेकिन इसके बावजूद वह उसे लगातार मानसिक रूप से परेशान कर रहा था। साथ में एक और नाबालिग लड़का भी उसे धमकाता और ब्लैकमेल करता था।
परिवार की सूचना पर थाना भार्गव कैंप की पुलिस अस्पताल पहुंची और लड़की का अंतिम बयान दर्ज किया। इसके आधार पर पुलिस ने मोहित भगत और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। दोनों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए हैं और अब उनकी फोरेंसिक जांच करवाई जाएगी ताकि चैट्स और ब्लैकमेलिंग से जुड़े सबूत जुटाए जा सकें।
पीड़िता ने अपने डिक्लेरेशन में बताया कि आरोपी उसे धमकाते थे कि अगर उसने उनकी बात नहीं मानी तो वे उसके घर आकर मारपीट करेंगे। वह लगातार डर और तनाव में थी, जिससे परेशान होकर उसने आत्मघाती कदम उठाया।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण ज़हर बताया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। परिवार ने बेटी का अंतिम संस्कार बस्ती शेख श्मशान घाट में किया।