जालंधर में ISI फंडिंग का भंडाफोड़: शाहकोट का मिठाई कारोबारी अजय अरोड़ा गिरफ्तार, बीजेपी से जुड़ा था

जालंधर/शाहकोट (रोजाना भास्कर ब्यूरो): पंजाब में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए हवाला फंडिंग करने वाले नेटवर्क का बड़ा खुलासा हुआ है। हरियाणा के नूंह जिले से आई पुलिस टीम ने शाहकोट के मिठाई कारोबारी अजय अरोड़ा को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई नूंह निवासी वकील रिजवान की गिरफ्तारी के बाद हुई, जिसने पूछताछ में अरोड़ा का नाम लिया था।

रिजवान ने स्वीकार किया कि उसने अरोड़ा को 30–35 लाख रुपये हवाला चैनल के जरिए भेजे थे, जो विदेश में मौजूद एक व्यापारी तक पहुंचने थे। पुलिस के अनुसार, इस रकम का उपयोग पंजाब में तनाव का माहौल बनाने और अस्थिर गतिविधियों के लिए किया जाना था।

हरियाणा पुलिस और स्थानीय टीम ने शाहकोट में अरोड़ा के घर पर तीन घंटे तक पूछताछ की और बाद में उसे हिरासत में लेकर नूंह ले गई। बैंक खातों और लेनदेन की जांच जारी है। पड़ोसियों के अनुसार, अरोड़ा शांत और सरल स्वभाव का व्यक्ति माना जाता था, जबकि उसका परिवार भाजपा से जुड़ा बताया जा रहा है।

ISI फंडिंग केस में रिजवान और अरोड़ा दोनों को पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। रिमांड में कई अहम खुलासों की उम्मीद है।

#JalandharNews #ShahkotUpdate #ISINetworkExposed #HawalaCase #NationalSecurity #PunjabPolice #HaryanaPolice #BreakingNews #TerrorFunding#SpyNetwork #CrimeUpdate