जालंधर में ओवरसीज़ ठगी का पर्दाफाश: JUJHAR OVERSEAS के मालिक दंपत्ति पर 6.50 लाख हड़पने का आरोप, गिरफ्तार 

जालंधर, रोजाना भास्कर (हरीश शर्मा): शहर के बस स्टैंड स्थित Jujhar Overseas के मालिक अमनदीप सिंह कक्कड़ और उनकी पत्नी महिमा कौर कक्कड़ के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज होने से हड़कंप मच गया है। दंपत्ति पर आरोप है कि उन्होंने एक युवती को विदेश भेजने का झांसा देकर 6.50 लाख रुपए ले लिए, लेकिन न विदेश भेजा और न ही रकम लौटाई।

SHO अजैब सिंह के मुताबिक, शिकायत की जांच पूरी होने पर दोनों के खिलाफ FIR दर्ज की गई। तीसरा आरोपी अभी फरार है। अदालत से जमानत मिलने के बाद पति-पत्नी अब जांच में शामिल हो चुके हैं। SHO ने कहा कि अदालत द्वारा की गई ऐसी कार्रवाई भी गिरफ्तारी का एक तरह का रूप मानी जाती है।

#BreakingNews #PunjabUpdates #CrimeAlert #JalandharNews #FraudCase #PunjabPolice #OverseasScam