जालंधर में ड्रग माफिया पर बड़ा वार: 13 किलो हेरोइन, हथियार और लग्जरी गाड़ियां जब्त

जालंधर (रोजाना भास्कर): “युद्ध नशे विरुद्ध” अभियान के तहत जालंधर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 13 किलो हेरोइन, दो अवैध हथियार, छह कारतूस, तीन मैगजीन, तीन लग्जरी गाड़ियां और ₹22,000 ड्रग मनी बरामद की गई।

मुख्य आरोपी शिवम सोढ़ी से पूछताछ के बाद उसके साथी बरिंदर सिंह को भी पकड़ा गया। दोनों पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने कहा कि अपराधियों के लिए जालंधर में कोई जगह नहीं है।