जालंधर में नगर निगम का कड़ा एक्शन: नक्शे के विपरीत बनी बहुमंजिला इमारत को नोटिस, 15 दिन में हो सकती है बड़ी कार्रवाई

जालंधर, रोजाना भास्कर (हरीश शर्मा): जालंधर नगर निगम ने शहर में अवैध निर्माणों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी अभियान के तहत रामामंडी के लद्देवाली होशियारपुर रोड पर बन रही चार मंजिला कमर्शियल इमारत पर बड़ा कदम उठाया गया है। निगम द्वारा पास किए गए नक्शे के अनुसार इस इमारत में नर्सिंग होम की अनुमति थी, जिसमें 2001 वर्ग फुट कवर एरिया और आगे पार्किंग स्पेस अनिवार्य था।

लेकिन मौके पर निरीक्षण में पाया गया कि पार्किंग छोड़ने की बजाय वहां भी निर्माण कर दिया गया है। इस मामले को आरटीआई एक्टिविस्ट करणप्रीत ने उजागर किया, जिन्होंने मुख्यमंत्री कार्यालय, स्टेट विजिलेंस और स्थानीय निकाय विभाग को शिकायत भेजी। आरोप है कि निगम के कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से नक्शे के विपरीत इमारत का निर्माण जारी था।

शिकायत के बाद नगर निगम ने इमारत मालिक को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। निगम का कहना है कि यदि बिल्डिंग बायलॉज के उल्लंघन साबित होते हैं, तो 15 दिन में अवैध हिस्सों पर बड़ी कार्रवाई की जाएगी।

#JalandharNews #MunicipalCorporationJalandhar #IllegalConstruction #BuildingViolation #RamaMandi #PunjabNews #RTIActivist #ParkingIssue #CMBhagwantMann #VigilanceAction #CityDevelopment #JalandharUpdate #BreakingNews