जालंधर में नाबालिग लड़की का शव बरामद, इंटरनेशनल ह्युमन राईट्स ऑर्गनाइजेशन ने पुलिस की लापरवाही पर उठाए सवाल

जालंधर, रोजाना भास्कर (हरीश शर्मा): जालंधर के पारस एस्टेट, लेदर कॉम्प्लेक्स रोड में 14 वर्षीय लड़की का शव पड़ोसी के घर के वॉशरूम से बरामद होने की घटना पर इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स ऑर्गनाइजेशन के नेशनल सेक्रेटरी एडवोकेट विक्रांत राणा और मैडम मंजू राणा (पूर्व अतिरिक्त न्यायाधीश) ने गहरी चिंता व्यक्त की है।

परिवार द्वारा लापता की सूचना देने और सीसीटीवी फुटेज में बच्ची के पड़ोसी के घर में प्रवेश करने के बावजूद, पुलिस द्वारा घर की केवल सतही तलाशी किए जाने को IHRO ने गंभीर लापरवाही बताया है। कुछ देर बाद वहीँ से बच्ची का शव मिलने से क्षेत्र में रोष फैल गया।

लगभग 50 वर्षीय आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के दौरान स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश था, जिसे नियंत्रित करने के लिए वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे।

IHRO ने मांग की है कि पुलिस की कार्रवाई की स्वतंत्र जांच हो तथा नाबालिग की मौत के मामले में पारदर्शी और त्वरित कानूनी प्रक्रिया अपनाई जाए। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि की जाएगी।