जालंधर में बिना प्रशासन की खबर से रह रहे है हजारों किरायेदार लोक जिनकी नहीं कोई पहचान :- विनय कपूर

रोजाना भास्कर 

जालंधर। आज अखिल भारतीय शिवसेना राष्ट्रवादी के पंजाब प्रधान विनय कपूर ने एक प्रेसनोट जारी किया जिसमें उन्हीने कहा की जालंधर में आये दिन लूट खो की वारदात बढ़ती ही जा रही है | लेकिन हमेशा ही लुटेरे प्रशासन की नजरो से बच निकलते है जिसकी सबसे बड़ी बात यह है की जालंधर में हजारों लोग जो दूसरे शहर और राज्य से आकर यहां रह रहे है जिनकी कोई पहचान नहीं कहा से आये है कब आये है और क्यों आये है और ना ही उनके मकान मालिकों ने इन्हे अपना घर किराये पर देने से पहले पुलिस को कोई इंतलाह की है सिर्फ चंद पैसो के लिए घर किराये पर दिए है चाहे वह व्यक्ति दूसरे राज्य की पुलिस का भागा हुआ दोषी ही क्यों ना हो |

विनय ने कहा की कानूनी तरिके से किसी को किराये पर रखने के लिए उस इलाके के थाने को इंतलाह देनी बहुत जरूरी है | विनय कपूर ने कहा की लेकिन जालंधर में ऐसे बहुत से लोग है जिन्होंने 20-20 कमरे किराये पर दिए है लेकिन पुलिस को खबर तक नहीं ऐसे लोगो पर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए ताकि जालंधर में रहने वाले बाहरी लोगो का सारा रिकॉर्ड हमारे माननीय पुलिस कमिशनर को पता होना चाहिए जो बिना पुलिस को बताये किरायेदार रख रहे है उनपर पर्चा दर्ज होना चाहिए |