जालंधर में भयानक सड़क हादसा: एलपीयू छात्र की मौत, कार में लगी आग से कई वाहन आपस में भिड़े

जालंधर, रोजाना भास्कर ब्यूरो। दिल्ली नेशनल हाईवे पर चहेड़ू पुल के पास देर रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसमें लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU) के छात्र की मौत हो गई। तेज रफ्तार टक्कर के बाद छात्र बाइक के इंजन और टायर के बीच गंभीर रूप से फंस गया और मौके पर ही उसकी जान चली गई।

घटनास्थल पर अफरा-तफरी तब मच गई जब पहले एक कार डिवाइडर से टकराकर पलटी और फिर पीछे से आ रही दूसरी गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसमें आग लग गई। रात के अंधेरे में दृश्यता कम होने के कारण कई अन्य वाहन भी इस हादसे में शामिल हो गए।

दमकल विभाग ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाया।

सदर फगवाड़ा के एसओ कृपाल सिंह के अनुसार, मृतक छात्र मूल रूप से केरल का रहने वाला था। उसके साथ बाइक पर मौजूद विनयक गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे में कुल 6 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

#जालंधर_हादसा #LPUStudentDeath #HighwayAccident #PunjabNews