जालंधर में सनसनी: नामी डॉक्टर को गैंगस्टर की धमकी, 2 करोड़ की फिरौती मांगी

जालंधर, रोजाना भास्कर (हरीश शर्मा): शहर से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां जालंधर के एक प्रसिद्ध डॉक्टर को गैंगस्टर द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई है। गैंगस्टर ने फोन के जरिए डॉक्टर से 2 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की है और रकम न देने पर परिवार समेत नुकसान पहुंचाने की चेतावनी दी है।

इस गंभीर मामले को लेकर डॉक्टर ने पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर से मुलाकात कर पूरी जानकारी दी। सुरक्षा कारणों के चलते डॉक्टर ने अपने मॉडल टाउन स्थित आवास पर इलेक्ट्रिक फेंसिंग करवाई है और वह कुछ दिनों से घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं। पुलिस ने भी एहतियात के तौर पर डॉक्टर के घर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है।

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि इस संबंध में कोई एफआईआर दर्ज हुई है या नहीं, लेकिन इस घटना के बाद शहर के डॉक्टरों में दहशत का माहौल बना हुआ है। बताया जा रहा है कि संबंधित डॉक्टर का अस्पताल गुरु नानक मिशन चौक के नजदीक स्थित है।

#JalandharNews #BreakingNews #DoctorThreat #GangsterThreat #ExtortionCase #PunjabPolice #CrimeUpdate