परिवार का हंगामा, ड्राइवर हिरासत में, पुलिस जांच में जुटी
जालंधर के आदमपुर स्थित एसडी पब्लिक स्कूल में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में 4 साल की छात्रा किरत, पुत्री इंदरजीत सिंह की स्कूल बस के पिछले टायर के नीचे आने से मौत हो गई।
बच्ची UKG क्लास की छात्रा थी और रोज की तरह बस से स्कूल आई थी। गेट पर उतरते समय ड्राइवर ने ध्यान नहीं दिया और बस आगे बढ़ा दी।
हादसे के बाद स्कूल और बस स्टाफ पर लापरवाही के आरोप लगे हैं। ड्राइवर मौके से फरार हो गया था, जिसे बाद में पुलिस ने हिरासत में ले लिया। बच्ची का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने जालंधर-होशियारपुर हाईवे जाम कर दिया, जिससे लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। पुलिस ने परिजनों को समझाकर हालात काबू में किए और बताया कि ड्राइवर का मेडिकल करवाया जाएगा और स्कूल के सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लिए जाएंगे। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।