धान खरीद पर सीएम मान का सख़्त रुख, ‘मिशन चढ़दी कला’ को उद्योगपतियों से 6 करोड़ का सहयोग

रोजाना भास्कर (चंडीगढ़): मुख्यमंत्री भगवंत मान ने खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के साथ बैठक कर राज्य में धान खरीद व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि खरीद प्रक्रिया सुचारू और पारदर्शी ढंग से चल रही है।

सरकार ने इस बार 175 लाख मीट्रिक टन धान खरीदने के लिए 1822 खरीद केंद्र नोटिफाई किए हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को किसानों को समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और चेतावनी दी कि किसी भी शिकायत पर सख़्त कार्रवाई की जाएगी।

इस बीच, उद्योग मंत्री संजीव अरोड़ा की अगवाई में उद्योगपतियों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और ‘मिशन चढ़दी कला’ में 1 दिन में 6 करोड़ रुपये का योगदान दिया।

अब तक 4000 से अधिक लोग इस मिशन से जुड़ चुके हैं।