नशा बनता जा रहा नासूर: चिट्टे के लिए युवती ने बुजुर्ग को फंसाया, नंगा कर वीडियो बनाया, फिर पैसे लूट नशा खरीदकर फरार

होशियारपुर, रोजाना भास्कर ब्यूरो। पंजाब में नशे की भयावह सच्चाई को उजागर करने वाली सनसनीखेज घटना सामने आई है। चिट्टा खरीदने के लिए एक नशेड़ी युवती ने मीठी बातों में उलझाकर बुजुर्ग को अपने जाल में फंसाया।

बहाने से घर ले जाकर उसके कपड़े उतरवाए गए, अश्लील वीडियो बनाई गई और फिर मारपीट कर ATM से 25 हजार रुपए निकलवाए गए।

आरोपियों ने इस रकम से नशा खरीदा और बुजुर्ग को घंटों बंधक बनाकर लूटपाट के बाद सुनसान इलाके में छोड़ दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

#Hoshiarpur #PunjabNews #DrugMenace #Chitta #CrimeNews #SeniorCitizenAbuse #NashaMukhtPunjab #ATMRobbery #PoliceInvestigation