नशा बेचने की वीडियो वायरल होने के बाद सरपंच की बेटी गिरफ्तार, 18 ग्राम हेरोइन बरामद

जालंधर (रोजाना भास्कर)। जालंधर ग्रामीण के थाना करतारपुर की पुलिस ने गांव नाहरपुर की सरपंच की बेटी को वीडियो वायरल होने के बाद हेरोइन के साथ गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक परमजीत कौर से पहले तीन ग्राम हेरोइन बरामद हुई थी बाद में पूछताछ के दौरान 15 ग्राम हेरोइन रिकवर की गई।

डीएसपी करतारपुर विजय कंवर पाल एनडीपीएस-कम-नारकोटिक्स कमांड जालंधर ग्रामीण के निर्देशानुसार नशे के खिलाफ विशेष अभियान के थाना करतारपुर प्रभारी इंस्पेक्टर रमनदीप सिंह की पुलिस टीम ने 01 महिला को काबू किया है। उसके पास से 18 ग्राम हेरोइन बरामद की।

डीएसपी विजय कंवर पाल और इंस्पेक्टर रमनदीप सिंह ने बताया कि पुलिस पार्टी एसआई राम किशन के साथ गश्त के दौरान गांव दयालपुर से गांव नाहरपुर की तरफ जा रहे थे। जहां नाहरपुर मोड़ पर मोटर से बने कमरे के बाहर एक महिला नजर आई। जो पुलिस पार्टी को देखकर अचानक घबरा गई और मोटर रूम से अपने हाथ में लिया मोम का लिफाफा फेंककर कमरे में छिपने लगी।

जिसे एसआई राम किशन ने शक के बिनाह पर पकड़ लिया और साथी महिला कर्मचारियों की मदद से उसका नाम पूछा। जिनसे एसआई रामकिशन ने फेंके हुए मोम के लिफाफे की तलाश करने के बारे में पूछा। फेंके गए मोम के लिफाफे की तलाशी लेने पर 03 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।

जिसे महिला सिपाही की निगरानी में एसआई राम किशन ने गिरफ्तार कर धारा 21-61-85 एनडीपीएस 111(2),111(3)बीएनएस थाना करतारपुर में केस दर्ज कर लिया। जांच के दौरान एसआई राम किशन ने उक्त मामले में परमजीत कौर उर्फ पम्मो से सख्ती से पूछताछ की, जिसने पूछताछ के अनुसार 15 ग्राम हेरोइन का खुलासा किया।

उक्त मामले में कुल 18 ग्राम हेरोइन जब्त कर ली गई।आरोपी परमजीत कौर पम्मो के खिलाफ पहले से ही 03 मामले दर्ज हैं। जिसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है।

थाना प्रभारी रमनदीप सिंह ने बताया कि महिला की नशा भेजती हुई कि एक वीडियो वायरल हुई थी जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की है और परमजीत कौर गांव नाहरपुर के सरपंच की बेटी है।