चंडीगढ़, रोजाना भास्कर ब्यूरो। चंडीगढ़ पुलिस ने शनिवार देर रात नाकाबंदी के दौरान एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अंबाला के एक कारोबारी की कार से 1 किलो 214 ग्राम सोना और 1.42 करोड़ रुपये नकद बरामद किए। यह कार्रवाई इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस ने कॉलोनी नंबर-4 के लाइट प्वाइंट के पास की, जहां शक के आधार पर एक होंडा अमेज कार को रोका गया।

तलाशी के दौरान कार की डिग्गी से सोना (बार के रूप में) और भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई। कार चालक की पहचान अंबाला निवासी जगमोहन जैन के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, कारोबारी मौके पर सोना और नकदी से जुड़े सभी वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सका।
हालांकि उसने कुछ ऑनलाइन बिल दिखाए, लेकिन पूरा रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं था। पुलिस ने मामले की जानकारी आयकर विभाग को दे दी है। प्रारंभिक पूछताछ के बाद कारोबारी को छोड़ दिया गया है।
#Chandigarh #PoliceAction #GoldSeized #CashRecovery #BigNews #IncomeTax #Ambala #BreakingNews














