श्री आनंदपुर साहिब (रोपड़), रोजाना भास्कर ब्यूरो। पंजाब सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए श्री आनंदपुर साहिब, तलवंडी साबो और अमृतसर के गोल्डन टेंपल गलियारे को पवित्र शहर का दर्जा प्रदान किया है। अब इन क्षेत्रों में शराब, मीट और तंबाकू की बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी।

यह ऐतिहासिक घोषणा मुख्यमंत्री भगवंत मान ने श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर आयोजित विशेष विधानसभा सत्र के बाद की। यह पहला मौका था जब विधानसभा का सेशन चंडीगढ़ से बाहर आयोजित किया गया। सीएम मान ने कहा कि तीनों तख्तों वाले यह शहर अब विशेष फंड के साथ और बेहतर ढंग से विकसित किए जाएंगे।
आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह फैसला करोड़ों लोगों की भावना से जुड़ा हुआ है और अब इन शहरों में किसी भी तरह का नशा, शराब या तंबाकू की बिक्री संभव नहीं होगी। विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा और बीजेपी विधायक अश्विनी शर्मा ने भी सत्र के दौरान अपने विचार रखे और गुरु तेग बहादुर जी की शहादत को मानवता की लड़ाई बताया।
#PunjabGovt #SacredCityStatus #AnandpurSahib #TalwandiSabo #GoldenTempleCorridor #PunjabSacredCities #GoldenTemple #BhagwantMann #PunjabNews #GuruTegBahadur350Years














