रोजाना भास्कर (चंडीगढ़/जालंधर): पंजाब में आज राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 6 से 7 जगहों पर एक साथ छापेमारी की। हालांकि, अभी तक अधिकारियों ने रेड किस केस के तहत की गई है, इसका खुलासा नहीं किया है। जालंधर के पॉश इलाके फ्रेंड्स कॉलोनी में NIA की टीम जिला पुलिस के साथ सुबह 7 बजे पहुंची और एक किराए के मकान में रह रहे व्यक्ति से पूछताछ शुरू की।
सूत्रों के अनुसार, उक्त व्यक्ति काफी समय से इस इलाके में किराए पर रह रहा था। फिलहाल जिस घर में रेड चल रही है, वहां किसी बाहरी व्यक्ति को आने-जाने की अनुमति नहीं है।
डिजिटल डिवाइस और दस्तावेज जब्त, मोबाइल की जांच जारी
जांच के दौरान टीम को कुछ अहम दस्तावेज और डिजिटल डिवाइस मिले हैं, जिन्हें जब्त कर उनकी जांच की जा रही है। साथ ही, उस व्यक्ति के मोबाइल की कॉल डिटेल्स और अन्य तकनीकी जानकारी भी खंगाली जा रही है।
संपर्क में रहे लोगों की भी जांच
NIA यह भी पता लगाने में जुटी है कि फ्रेंड्स कॉलोनी में यह व्यक्ति किन-किन लोगों के संपर्क में था। घर के बाहर सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
अगर पूछताछ में वह व्यक्ति सहयोग नहीं करता, तो टीम उसे हिरासत में भी ले सकती है। उम्मीद की जा रही है कि इस कार्रवाई को लेकर जल्द ही NIA की ओर से आधिकारिक बयान जारी किया जाएगा।
इस रेड से इलाके में दहशत का माहौल है, जबकि लोग यह जानने को उत्सुक हैं कि आखिर इस कार्रवाई के पीछेकी वजह क्या है।