पंजाब में फिर स्कूलों को उड़ाने की धमकी:लिखा-1.11 PM से 9.11 PM तक स्कूल से स्टेशन तक ब्लास्ट होंगे; पटियाला में हाई अलर्ट

पटियाला (रोजाना भास्कर ब्यूरो): पंजाब में अमृतसर और जालंधर के बाद पटियाला में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इसको लेकर स्कूल मैनेजमेंट को ई-मेल भेजी गई है। इसके सब्जेक्ट में बम ब्लास्ट 1.11PM-9.11 PM लिखा हुआ है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोपहर 1.11 बजे से लेकर रात 9.11 बजे तक के लिए यह धमकी दी गई है। स्कूलों में 21 दिसंबर से सर्दियों की छुट्टियां हो चुकी हैं, ऐसे में बच्चों को कोई खतरा नहीं है।

हालांकि सिक्योरिटी स्टाफ वहां मौजूद था। यह धमकी भरी मेल रियान पब्लिक स्कूल और DAV स्कूल को भी भेजी गई है। मेल मिलते ही स्कूल प्रबंधन ने तुरंत इसके बारे में पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस भी अलर्ट हो गई। तुरंत स्कूलों से लेकर रेलवे स्टेशन तक सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। स्कूलों में एंटी साबोटाज टीमें बुलाकर बम की जांच कराई जा रही है।

इस बारे में पटियाला के एसएसपी वरुण शर्मा ने कहा कि स्कूलों के जरिए उन्हें सूचना मिली है इसके बाद सुरक्षा के प्रबंध बढ़ा दिए गए हैं। इसके अलावा रेलवे स्टेशन पर भी चेकिंग बढ़ा दी गई है।

बता दें कि इससे पहले अमृतसर और जालंधर के नामी स्कूलों को धमकी भरे ईमेल आए थे। स्कूल मैनेजमेंट को ये धमकी मिली थी। जिसके बाद स्कूलों की छुट्टी कर दी गई थी। हालांकि जांच में कुछ पता नहीं चला कि धमकी किसकी तरफ से दी गई है।

धमकी भरी मेल में क्या लिखा…

स्कूलों को मिली धमकी भरी ईमेल में पंजाब के सीएम भगवंत मान को धमकी दी गई। मेल की दूसरी लाइन में लिखा है पटियाला स्कूल से ट्रेन स्टेशन बम ब्लास्ट 1.11 बजे से रात 9.11 बजे तक ब्लास्ट होगा।

बीच में एक सवाल पूछा है कि क्या हिंदुस्तान के कब्जे वाला एक अलग देश खालिस्तान होना चाहिए। आखिर में सीएम और केजरीवाल को धमकी दी गई है।