पंजाब सरकार ने 133 अधिकारियों के तबादले और नियुक्ति आदेश जारी, पांच आईपीएस अधिकारियों को नई तैनाती

रोजाना भास्कर (चंडीगढ़): पंजाब सरकार ने प्रशासनिक सुधार और बेहतर कार्य निष्पादन के लिए 133 अधिकारियों के तबादले और नियुक्ति आदेश जारी किए हैं। इस आदेश के तहत पांच आईपीएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारियों के साथ तैनात किया गया है।

साथ ही पुलिस विभाग में डीएसपी स्तर के कई अधिकारियों के भी तबादले किए गए हैं। सरकार का कहना है कि इन तैनाती और तबादलों से राज्य में प्रशासनिक कार्यों और पुलिसिंग में सुधार लाने में मदद मिलेगी।