चंडीगढ़/जालंधर (रोजाना भास्कर): पंजाब के कपूरथला से कांग्रेस के पूर्व मंत्री और विधायक राणा गुरजीत के चंडीगढ़ और कपूरथला में घर पर इनकम टैक्स की रेड हुई है।
आईटीकी टीमें चंडीगढ़ के सेक्टर 3 में स्थित विधायक की सरकारी कोठी और कपूरथला में स्थित घर का रिकॉर्ड खंगाल रही है। रेड किसलिए की गई यह पता नहीं चल पाया।