पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा की मौत: मोहाली के अस्पताल में हलचल बढ़ी; 12 दिन से वेंटिलेटर पर, मेडिकल बुलेटिन बंद

रोजाना भास्कर (चंडीगढ़): पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा की हालत बेहद नाजुक थी जिनकी बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। वह 27 सितंबर से मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती हैं। जहां उन्हें लगातार वेंटिलेटर पर रखा गया था। लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर आज उनका 12वां दिन है।

जवंदा की सेहत के लिए लगातार अरदास की जा रही थी। हालांकि अचानक फोर्टिस अस्पताल में परिवार की हलचल बढ़ने से फैंस की चिंता बढ़ गई है। हालांकि उनकी सेहत को लेकर कोई औपचारिक जानकारी नहीं दी गई है।

बता दें कि जवंदा का 27 सितंबर को बाइक राइडिंग के वक्त बद्दी से शिमला जाते वक्त पिंजौर में एक्सीडेंट हो गया था। वहां से उन्हें अस्पताल लाते वक्त हार्ट अटैक भी आ गया था।

जवंदा की सेहत को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं लेकिन अभी तक परिवार और दोस्तों का कहना है कि राजवीर अभी भी वेंटिलेटर पर हैं।