पाकिस्तान की आतंकी साजिश नाकाम: अमृतसर में हैंड ग्रेनेड और हथियारों के साथ युवक काबू; BKI से जुड़ा था

रोजाना भास्कर (अमृतसर): पंजाब में आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने की एक और कोशिश को नाकाम करते हुए, अमृतसर रूरल पुलिस ने खुफिया एजेंसियों के साथ मिलकर एक बड़ी कार्रवाई की है।

पुलिस ने पंडोरी गांव के मलकीत सिंह नामक एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि वह खालिस्तानी मूवमेंट के साथ मिलकर राज्य में अशांति फैलाने की साजिश रच रहा था।

युवक के संबंध पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) द्वारा समर्थित खालिस्तानी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़े पाए गए हैं। पुलिस ने उसके कब्जे से एक हैंड ग्रेनेड, एक .30 बोर पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि इस साजिश में शामिल अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जा सके।

शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि मलकीत सिंह के सीधे संबंध यूके स्थित गैंगस्टर धर्मा संधू से हैं। धर्मा संधू को हरविंदर रिंदा का नजदीकी सहयोगी माना जाता है।

रिंदा लंबे समय से बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) संगठन से जुड़ा हुआ है और पाकिस्तान की आईएसआई के समर्थन से वहां सक्रिय है।

आतंकी नेटवर्क से जुड़े तार

जांच एजेंसियों का मानना है कि धर्मा संधू और रिंदा जैसे आतंकी नेटवर्क पंजाब में हथियारों और नशे की तस्करी के जरिए अशांति फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। इसी मकसद से राज्य में स्थानीय युवाओं को शामिल करने की साजिश रची जा रही है।

पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मलकीत सिंह को हथियार किस चैनल से उपलब्ध कराए गए और इसका इस्तेमाल किन घटनाओं के लिए किया जाना था।

पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच की शुरू

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर तेजी से की जा रही है। मलकीत सिंह से पूछताछ के आधार पर पुलिस अब पूरे नेटवर्क को बेनकाब करने के प्रयास में जुटी है।

फिलहाल पुलिस ने इस घटना के बाद एफआईआर दर्ज कर ली है। जल्द ही पुलिस इसे लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेगी।