फगवाड़ा में फर्जी निहंग सिंह का ड्रामा: महिला संग गाड़ी में खा रहा था चिकन और पी रहा शराब, जत्थेबंदियों ने उतरवाया बाणा!

जालंधर/फगवाड़ा (रोजाना भास्कर ब्यूरो): फगवाड़ा में देर रात एक फर्जी निहंग सिंह का ड्रामा देखने को मिला। एक व्यक्ति नीला बाणा पहनकर गाड़ी में महिला संग बैठा शराब पी रहा था और चिकन खा रहा था। जानकारी मिलते ही सिख जत्थेबंदियां मौके पर पहुंचीं। आरोपी ने खुद को असली निहंग दिखाने के लिए किरपान और नकली पिस्तौल तक निकाल ली और हाथापाई भी की, लेकिन लोगों ने उसकी पोल खोल दी।

 बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो गाड़ी पर “तरना दल दोआबा निहंग सिंह जत्थेबंदी” का नाम लिखा था। मौके पर जुटे लोगों ने आरोपी की किरपान और नकली पिस्टल छीन ली। इसके बाद गुस्साई भीड़ ने उसका बाणा उतरवाया और उसे गाड़ी में बिठाकर जमकर फटकार लगाई।

आरोपी ने कैमरे के सामने हाथ जोड़कर माफी मांगी और कहा—“मुझसे गलती हो गई, आगे से ऐसा नहीं करूंगा।” आरोपी ने अपना नाम सुरिंदर सिंह, जिला होशियारपुर बताया। वहीं, साथ बैठी महिला ने कहा कि उसे आरोपी ने “बसरा पैलेस” के बाहर से पैसे का लालच देकर बुलाया था।

सूचना मिलते ही थाना सिटी फगवाड़ा की एसएचओ ऊषा रानी ने मौके पर एसआई दर्शन सिंह भट्‌टी को भेजा। पुलिस ने आरोपी और उसकी गाड़ी को कब्जे में लेकर थाने पहुंचाया।

सिख जत्थेबंदियों ने मांग की है कि इस व्यक्ति के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में कोई भी सिख बाणा पहनकर धर्म का अपमान न कर सके।

#FagwaraNews #FakeNihang #PunjabPolice #ReligiousInsult #BreakingNews #Kapurthala #SikhCommunity #ViralNews #PunjabUpdates