रोजाना भास्कर (चंडीगढ़/फरीदकोट): फरीदकोट में जिला पुलिस ने 12 किलो 100 ग्राम हेरोइन के साथ 2 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों की पहचान फरीदकोट के गांव झाड़ीवाला निवासी सुखप्रीत सिंह और फिरोजपुर निवासी कादर सिंह के रूप में हुई।

जिन्होंने यह नशे की बड़ी खेप,पड़ोसी देश पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से मंगवाई थी, जिसे आगे सप्लाई किया जाना था। पुलिस ने बताया कि थाना सदर फरीदकोट के एसएचओ इंस्पेक्टर राजेश कुमार के नेतृत्व वाली पुलिस पार्टी को गश्त व चेकिंग के दौरान सूचना मिली थी कि कुछ नशा तस्करों ने पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से हेरोइन की एक बड़ी खेप मंगवाई है, जिसे गांव झाड़ीवाला के एक घर छुपाया गया है और उसे आगे सप्लाई किया जाना है।
इस सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए गांव झाड़ीवाला में इसी गांव के सुखप्रीत सिंह और उसके साथी कादर सिंह फिरोजपुर को हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया। इस मामले में एसएसपी डॉ प्रज्ञा जैन द्वारा जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विस्तारपूर्वक जानकारी दी जाएगी।














