रोजाना भास्कर (अमृतसर/जालंधर): बीएसएफ ने फिरोजपुर सीमा पर पाकिस्तान से लाई गई 8.6 किलोग्राम हेरोइन की खेप बरामद की है। यह कार्रवाई सीमावर्ती गांव भानेवाला के पास एक खेत में तलाशी के दौरान की गई।

बरामद 15 पैकेट पीले टेप में लिपटे हुए थे और उनमें लोहे के हुक व रोशनी वाले उपकरण भी लगे थे, जिससे अंदेशा है कि खेप ड्रोन या रस्सी के जरिए फेंकी गई थी।
यह सफलता पाकिस्तानी ड्रग सिंडिकेट की साजिश को नाकाम करने में बीएसएफ की सतर्कता और मजबूत निगरानी का नतीजा है।














