फिल्लौर में पूर्व एसएचओ भूषण की करतूतें उजागर: मां-बेटी से थाने में की थी अश्लील हरकतें, अब तीसरा केस दर्ज

फिल्लौर/जालंधर, रोजाना भास्कर (हरीश शर्मा): थाना फिल्लौर से सस्पेंड किए गए पूर्व एसएचओ भूषण कुमार के खिलाफ एक और मामला दर्ज किया गया है। शुक्रवार को 22 वर्षीय युवती की शिकायत पर तीसरी एफआईआर दर्ज की गई, जिसमें फोन पर अश्लील बातें करने और परेशान करने के आरोप लगाए गए हैं। इस नए केस में बीएनएस की धारा 75(2) और आईटी एक्ट की धारा 67 लगाई गई है।

इससे पहले मां-बेटी को थाने बुलाकर बैड टच करने और रेप की कोशिश करने के आरोप में भी भूषण पर केस दर्ज हुआ था। इन मामलों में बीएनएस की धारा 64(2) और पॉक्सो एक्ट की धाराएं 10, 12 और 18 लगाई गई हैं।

पीड़िता की मां ने शिकायत में बताया कि 5 अक्टूबर को एसएचओ भूषण ने थाने में बुलाकर दोनों के साथ अश्लील हरकतें कीं।

22 वर्षीय युवती ने आरोप लगाया कि एसएचओ भूषण वीडियो कॉल के जरिए उसे अश्लील बातें करता था और प्राइवेट पार्ट दिखाने के लिए दबाव डालता था। उसने कपड़ों के रंग और आकार तक के बारे में सवाल किए और बार-बार थाने बुलाकर गलत हरकतें करने की कोशिश की।

पुलिस ने अब तीनों मामलों को जोड़कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों के अनुसार, आरोपी भूषण कुमार पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज है और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।