जालंधर (रोजाना भास्कर)। जालंधर बस स्टैंड के निकट ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रैक पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब दोपहर करीब 12 बजे विजिलेंस विभागने अचानक छापा मारा। जानकारी के अनुसार, विजिलेंस विभाग की टीम ने सोमवार दोपहर ड्राइविंग ट्रैक पर अचानक दबिश दी।
ड्राइविंग ट्रैक के सभी प्रवेश और निकास द्वार कर्मचारियों द्वारा बंद कर दिए गए जिस कारण वहा अफरा तफरी मच गयी। फिलहाल कर्मचारियों द्वारा किसी भी व्यक्ति को अंदर या बाहर आने की इजाजत नहीं दी जा रही है। हालांकि अभी तक छापेमारी के कारणों की जानकारी नहीं मिली है।