बड़ी खबर: पूर्व मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता के घर पर ग्रेनेड अटैक, बाल-बाल बचे; एजेंसियां जांच में जुटी

घटना के वक्त अंदर सो रहे थे कालिया, धमाका इतना तेज था कि ट्रांसफार्मर फटने जैसी आवाज आई…  बाहर देखा तो सामान बिखरा पड़ा था

रोजाना भास्कर (जालंधर): पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) वरिष्ठ नेता मनोरंजन कालिया के घर पर सोमवार देर रात आतंकी हमला हो गया। घटना सोमवार देर रात को घटी। घटना के वक्त पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया अपने घर के अंदर सो रहे थे। उनके अन्य पारिवारिक सदस्य भी घर के अंदर ही थे।

पूर्व मंत्री के घर के अंगन में ब्लास्ट से काफी तबाही मची

सीसीटीवी से पता चला किएक आरोपी ने ई-रिक्शा से उतर कर हैंड-ग्रेनेड का लीवर निकालकर पूर्व मंत्री के घर के अंदर फेंका। जिसके बाद जोरदार ब्लास्ट हो गया

उन्हें पंजाब सरकार द्वारा 4 गनमैन अलॉट किए गए हैं। कालिया के सुरक्षा इंचार्ज निशान सिंह हैं। सुरक्षा रात को उनकी कोठी में ही रहती हे। सीसीटीवी के मुताबिक वारदात रात को एक बजे के बाद हुई। कालिया की कोठी शहर के बीचो बीच है और एक मिनट की दूरी पर थाना है। सामने नगर निगम का कार्यालय है।

कमिश्नर पुलिस धनप्रीत कौर आला अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंची और जायजा लिया। फारेंसिक टीमों को बुलाया गया है।