रोजाना भास्कर
चंडीगढ़/नई दिल्ली। पंजाब भाजपा की राजनीति में एक बार फिर इस्तीफे की चर्चाएं जोरों पर है। इस बार भी पंजाब प्रेसिडेंट सुनील जाखड़ के इस्तीफे की पेशकश चर्चा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जाखड़ के इस्तीफे और केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू के मुख्यमंत्री वाले बयान को लेकर कड़ा संदेश देने की बात हुई सामने आ रही है। लेकिन जब बीजेपी के नेताओं से बातचीत की तो सब कुछ सही पाया गया।
लेकिन प्रधानमंत्री मोदी से एक मांग की गई है और मुख्यमंत्री नौसिखिया कहा है। इस्तीफे की पेशकश और बिट्टू को लेकर दिए गए बयान कि जब जाखड़ के ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर हड़ताल की उसमें पंजाब बीजेपी स्टेट प्रेसिडेंट लिखा हुआ मिला। वही स्थिति वाली खबर को भाजपा नेताओं ने भी नकार दिया।
हरियाणा को जमीन देने पर पंजाब BJP प्रधान ने ऐतराज जताते हुए कहा कि पीएम से फैसले पर दोबारा विचार की मांग की है। बोले-चंडीगढ़ भूमि का टुकड़ा नहीं-भावनाएं जुड़ी हैं। मुख्यमंत्री भगवंत मान की हरियाणा की तरह विधानसभा के लिए जमीन मांगना हास्यास्पद है और उनके नौसिखिया होने का प्रमाण देता है।