5 हजार वर्ग फीट की मंजूरी, कब्जा दोगुना; अब भरना होगा 22 लाख का जुर्माना
रोजाना भास्कर (जालंधर): बर्टन पार्क में सर्कस संचालक द्वारा तय सीमा से ज्यादा जमीन घेरने का मामला गरमा गया है। नगर निगम ने सर्कस को केवल 5,000 वर्ग फीट जमीन की मंजूरी दी थी, लेकिन संचालक ने नियमों की अनदेखी करते हुए इससे दोगुना एरिया टैंट लगाकर घेर लिया।
इस मनमानी की शिकायत सीधे मेयर वनीत धीर तक पहुंची, जिसके बाद नगर निगम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सर्कस संचालक को नोटिस जारी किया और 22 लाख रुपये का जुर्माना ठोका।
बता दें कि पार्क में स्पोर्ट्स हब निर्माण कार्य भी चल रहा है, जिसे सर्कस की अनधिकृत गतिविधियों से नुकसान पहुंच रहा है। तहबाजारी ब्रांच ने 44 दिन के लिए सर्कस को जगह दी थी, लेकिन तय सीमा से ज्यादा जमीन पर कब्जा होने से विकास कार्य रुक गए।
मेयर वनीत धीर ने कहा कि नियमों से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सर्कस संचालक को जल्द जुर्माना जमा करने के निर्देश दिए गए हैं।