बिलासपुर में भीषण रेल हादसा: मालगाड़ी से टकराई पैसेंजर ट्रेन, 6 की मौत, कई घायल

बिलासपुर, रोजाना भास्कर ब्यूरो। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में लालखदान स्टेशन के पास सोमवार को बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। हावड़ा रूट पर चल रही कोरबा पैसेंजर ट्रेन की आमने-सामने टक्कर मालगाड़ी से हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पैसेंजर ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल हैं।

रेलवे और स्थानीय प्रशासन ने तुरंत राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है। मौके पर रेलवे अधिकारी, कर्मचारी और रेस्क्यू टीम मौजूद हैं।

हादसे के बाद बिलासपुर-कटनी रेल मार्ग पर ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया है। कई ट्रेनों को रद्द या वैकल्पिक मार्ग पर भेजा गया है।

हादसे की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है। रेलवे अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है और तकनीकी कारणों या मानवीय भूल की संभावना पर भी जांच की जा रही है।