भंडारी के करीबी अनुपम शर्मा की धर्मपत्नी वार्ड नं 71 से लड़ेगी आजाद उम्मीदवार चुनाव 

जालंधर रोज़ाना भास्कर (शशि)

बीजेपी के पूर्व विधायक किशन देव (KD)भंडारी के करीबी अनुपम शर्मा को टिकट ना मिलने पर अपनी धर्मपत्नी को लड़ाएंगे आजाद उम्मीदवार चुनाव अगर आरती अनुपम शर्मा वार्ड नं 71 में आजाद उमीदवार लड़ते हैं तो भाजपा को काफी बढ़ा नुक्सान हो सकता है।

अनुपम की धर्मपत्नी आरती शर्मा ने कहा कि अगर लोग मुझ पर भरोसा जताते हैं और अपना क़ीमती वोट देखकर मुझे सेवा करने का एक मौक़ा देंगे

तो मैं किसी का भरोसा टूटने नहीं दूंगी और वार्ड की सेवा करने के लिए हमेशा ही तत्पर रहूंगी