जालंधर (रोजाना भास्कर): महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य पर जय शंकर मंदिर बाजार पंजपीर की तरफ से भव्य विशाल शोभा यात्रा आज (21 फरवरी दिन शुक्रवार) ठीक दोपहर 1 बजे जय शंकर मंदिर, बाजार पंजपीर से आरम्भ होगी।
पंजपीर बाजार ऐसोसिएशन के सदस्यों ने बताया कि यह शोभा यात्रा पंजपीर बाजार से चल कर गुरूद्वारा पंज प्यारे, अटारी बाजार, बोहड़ वाला चौंक, पीर बोदलां बाजार, शेखां बाजार, फूला वाला चौक, हनुमान चौक, जग्गू चौंक, भैरों बाजार, किला मोहल्ला, खिंगरा गेट से होते हुए जब शंकर मन्दिर पंजपीर में आरती के साथ सम्पन्न होगी।
इस भव्य शोभायात्रा में विशेष रूप में शिव तांडव, शिव स्वरूप, राधा कृष्ण स्वरूप, महाकाली व सांई जी की पालकी, बाला जी की रथ यात्रा देखने योग्य होगें। सभी भक्तजनों एवं धर्म प्रेमियो से निवेदन है कि वह सपरिवार सहित इस शोभा यात्रा में शामिल होकर भगवान शिव का आर्शीवाद लेकर अपना जीवन सफल करें।
आप सभी श्रद्धालओं से निवेदन है कि शोभा यात्रा में पुष्प वर्षा ओर लंगर लगा कर भोले बाबा की संगत की सेवा करें और खुशियां प्राप्त करें।