मान सरकार ने उठाया बड़ा कदम: सीमा पर तैनात होंगे 9 एंटी-ड्रोन सिस्टम, मंत्रियों ने बॉर्डर पर लिया फीडबैक

चंडीगढ़ (रोजाना भास्कर): मान सरकार बड़ा कदम उठाते हुए आतंकवाद की कमर तोड़ने के लिए बड़ा क़दम उठाया है। बॉर्डर पर तैनात किए जाएंगे एंटी ड्रोन सस्टम। पंजाब कैबिनेट में बड़ा फ़ैसला लिया गया, सीमा पर तैनात होंगे 9 एंटी-ड्रोन सिस्टम।पाकिस्तान की साजिश नाकाम करने को पंजाब तैयार, हाईटेक सिस्टम से होगी निगरानी।

आप सरकार का एक्शन मोड, आतंकवाद को फण्ड करने वाले नशे के कारोबार का होगा ख़ात्मा। ड्रोन से नशा तस्करी रोकने के लिए पंजाब सरकार पहली बार तैनात करेगी एंटी-ड्रोन सिस्टम। सीमा की सुरक्षा अब और पुख्ता AAP सरकार ने दिखाई राजनीतिक इच्छाशक्ति। फरिश्ते योजना में अब war victims और terror victims का होगा मुफ्त इलाज।