राजनीतिक दबाव में झुकी पुलिस: जालंधर में कुछ दिन पहले हुए रोड एक्सीडेंट में पीड़ित व्यापारी पर ही दर्ज किया केस, सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे 

फगवाड़ा का रिसोर्ट मालिक नशे में धुत्त था, लोगों के रोकने पर गालियां निकाली तो हुई थी पिटाई; वीडियो भी आया था सामने… व्यापारी बोला- पुलिस सबूतों को दबा रही

जालंधर रोज़ाना भास्कर (ब्यूरो): जालंधर में कुछ दिन पहले हुए एक रोड एक्सीडेंट् को पुलिस ने नया ही मोड़ दे दिया है फगवाड़ा के रिसोर्ट मालिक ने पुलिस के ऊपर राजनीतिक दबाव बनाकर एक तरफ़ा मामला दर्ज करने का मामला सामने आया है।

 

बता दें की कुछ दिन पहले नकोदर रोड पर फगवाड़ा के रिसॉर्ट मालिक एक पार्टी से नशे की हालत में धुत होकर पार्टी से बाहर निकले दूसरी ओर जालंधर का कपड़ा व्यापारी नकोदर रोड पर देर रात फ़ैमिली के साथ आ रहा था। अचानक सामने से आ रही तेज रफ़्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी ज़बरदस्त की कार में सवार फ़ैमिली मेंबर्स के होश ही उड़ गए। टक्कर मारने वाला फगवाड़ा का रिसोर्ट मालिक रुकने की बजये अपनी कार को नकोदर रोड वडाला चौंक से नकोदर चौक तक रोंग साईड ही तेज रफ़्तार भगाता रहा। जिसकी सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ चुकी है।

कुछ ही दूरी पर जाकर लोगो ने कार चालक को दबोच लिया और रोकने के बाद फगवाड़ा का रिसोर्ट मालिक जो की नशे में पूरी तरह धुत था। उसने वहाँ पर मौजूद लोगो को गन्दी गन्दी गालियां निकालने लगा और हाथापाई तक की नौबत आ पहुँची।

मौके पर वहाँ से निकल रहे राहगीरों तक ने अपने हाथ साफ़ कर लिए। अब अपनी रसूख बचाने के लिए झूट का सहारा लिया है

कपड़ा व्यापारी ने कहा की अगर हमे पुलिस से कोई इंसाफ़ ना मिला तो हम कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाएँगे हमारे पास सारे परूफ़ हैं मोके की वीडियो रिकॉर्डिंग जिस में साफ़ पता चल रहा है की कार सवार नशे में धुत है अगर मेडिकल रिपोर्ट में ग़लत जानकारी दी गई तो वह हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट तक जाएँगे।

रिसोर्ट मालिक हिट एंड रन कर के भागा तो कपड़ा व्यापारी ने 100 नम्बर पर कॉल भी किया। रिसोर्ट मालिक वडाला चौक से गुरु रविदास चौक तक रॉंग साइड तक चलाता रहा तेज रफ्तार।
कपड़ा व्यापारी ने उसका पीछा किया तो रिसोर्ट मालिक और भी लोगो को शिकार बना रहा था रिसोर्ट मालिक द्वारा शराब का सेवन इतना ज़्यादा किया हुआ था के अपने पैरों पर भी खड़ा नहीं हो पा रहा था
जब उसे लोगो द्वारा रोका गया तो सब को गालियाँ और अपने पोलिटिकल लेवल की धौंस देने लगा जब कपड़ा व्यापारी सामने आया तो रिसोर्ट मालिक ने कपड़ा व्यापारी को गले से पकड़ लिया जिसको देख उसके घर वाले छुड़ाने आ गए रिसोर्ट मालिक की ज़्यादा पी होने कि कारण वो लड़खड़ाता हुआ गिर पड़ा तो उसे सिर पर क्यारी लगने से चोट लग गई

रिसोर्ट मालिक और उसके साथियों अरोड़ा और मरवाहा ने कपड़ा व्यापारी के साथ बहुत मारपीट की जब उसके परिवार वालो ने आकर छुड़वाया तो कपड़ा व्यापरी ने थाना में कंप्लेंट दी जो पुलिस द्वारा मौके की पैरवाई भी उसी समय की गई पैरवाई करने के बाद भी कपड़ा व्यापारी की कंप्लेंट रजिस्टर नहीं की गई

एक निजी अस्पताल से एम एल आर कटवाई गई जिसमे पैसे के दम पर रिसोर्ट मालिक की शराब की मात्रा का कोई ज़िक्र नहीं किया गया। महानगर के बड़े अमूसमेंट पार्क(फेक वेडिंग)इवेंट के मालिक ने सीसीटीवी फुटेज देने से इनकार कर दिया।