जालंधर, रोजाना भास्कर (हरीश शर्मा): कांग्रेस में बगावत के सुर तेज़ हो गए हैं। एडवोकेट गुरजीत सिंह काहलों ने पार्टी से इस्तीफा देकर प्रदेश प्रधान राजा वडिंग पर एससी और सिख समाज का मज़ाक उड़ाने का आरोप लगाया है।

काहलों ने कहा कि वडिंग के तरनतारन उपचुनाव के दौरान दिए गए बयान से दलित समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने कांग्रेस हाईकमान से कार्रवाई की मांग करते हुए चेतावनी दी कि वह जल्द दलित और किसान संगठनों के साथ आंदोलन करेंगे।
#PunjabPolitics #RajaWarring #CongressResignation #JalandharNews #BreakingNews














