राज्यसभा उपचुनाव की घोषणा: संजीव अरोड़ा के इस्तीफे के बाद सीट खाली हुई थी सीट

रोजाना भास्कर (चंडीगढ़): आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजीव अरोड़ा के राज्यसभा से इस्तीफे के बाद खाली हुई सीट पर उपचुनाव की घोषणा कर दी गई है। चुनाव आयोग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है और जल्द ही नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी।

संजीव अरोड़ा के इस्तीफे ने पंजाब की राजनीतिक हलचल को और तेज कर दिया है, वहीं अब सभी राजनीतिक दल इस सीट को हासिल करने की तैयारी में जुट गए हैं।

उपचुनाव की तारीखों और प्रक्रिया को लेकर चुनाव आयोग की ओर से विस्तृत कार्यक्रम जल्द जारी किया जाएगा।