रोजाना भास्कर (लुधियाना/जालंधर): पंजाब के लुधियाना शहर में नशे की गिरफ्त में आई एक युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। वीडियो में युवती इतनी नशे में धुत नजर आ रही है कि न तो उसकी आंखें खुल पा रही थीं और न ही वह ठीक से खड़ी हो पा रही थी। राहगीर द्वारा बनाया गया यह वीडियो अब पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
बताया जा रहा है कि युवती की उम्र लगभग 23 से 24 वर्ष है। उसने काले रंग की टी-शर्ट और जींस पहन रखी थी। वीडियो सामने आने के बाद लुधियाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और युवती की पहचान करने में जुट गई है।
पुलिस यह पता लगा रही है कि उसने कौन सा नशा किया था और नशा कहां से हासिल किया गया।
यह घटना उस समय सामने आई है जब आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार नशे के खिलाफ पंजाब में “युद्ध” चलाने का दावा कर रही है।
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 223 दिनों में 32,538 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसके बावजूद इस तरह की घटनाएं राज्य में नशे की बढ़ती समस्या पर सवाल खड़े कर रही हैं।
वहीं, लुधियाना के एसीपी गुरइकबाल सिंह ने कहा कि शुरुआती जांच में यह भी संभावना जताई जा रही है कि युवती की तबीयत खराब रही हो, जिसकी वजह से उसकी हालत बिगड़ी दिख रही थी। पुलिस ने मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।