लुधियाना वेस्ट उपचुनाव में गर्माया सियासी मुकाबला: चारों दिग्गज उम्मीदवारों ने डाला वोट, सीएम भगवंत मान ने की वोटिंग की अपील

जालंधर/लुधियाना (रोजाना भास्कर): पंजाब में लुधियाना वेस्ट विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। सुबह 9 बजे तक 8.50 प्रतिशत मतदान हो चुका है। चारों ही प्रमुख पार्टियों के उम्मीदवारों ने भी वोट डाल दिया है।

कांग्रेस उम्मीदवार भारत भूषण आशु मालवा स्कूल में तो भाजपा उम्मीदवार जीवन गुप्ता जैन स्कूल में मतदान करने पहुंचे।

वहीं, आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार और राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा अपने परिवार के साथ गुरु नानक पब्लिक स्कूल में वोट डालने पहुंचे और अकाली दल के उम्मीदवार परउपकार सिंह घुम्मन ने जेजेएन पब्लिक स्कूल में मतदान किया।

वहीं, वोटिंग के बीच सीएम भगवंत मान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लोगों से वोटिंग की अपील की, पोस्ट में उन्होंने लिखा- आज के दिन को छुट्टी वाला दिन मत समझना, वोट डालने जरूर जाना।

बता दें कि इस सीट पर कुल 1,75,469 मतदाता हैं, जिनके लिए 194 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। वोटिंग शाम 6 बजे तक होगी और नतीजे 23 जून को घोषित किए जाएंगे।

यह सीट करीब 4 महीने पहले आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी की गोली लगने से हुई मौत के बाद खाली हुई थी।