रोजाना भास्कर (जालंधर): पंजाब के मशहूर शाकाहारी बॉडी बिल्डर वरिंदर सिंह घुम्मन का आज जालंधर में अंतिम संस्कार किया जाएगा। गुरुवार को अमृतसर के फोर्टिस अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान दो बार हार्ट अटैक आने से उनकी मौत हो गई थी।
वरिंदर के दोस्तों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि घुम्मन की बॉडी नीली पड़ गई थी, जिससे साफ है कि इलाज में चूक हुई। जब दोस्तों ने ऑपरेशन थिएटर की सीसीटीवी फुटेज मांगी, तो अस्पताल ने बताया कि थिएटर के अंदर कैमरा नहीं है, सिर्फ बाहर की फुटेज उपलब्ध है।
अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. रोमी ने कहा कि मेडिकल बुलेटिन जल्द जारी किया जाएगा और फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। इस बीच, स्वास्थ्य मंत्री ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस या परिवार की ओर से अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।