रोजाना भास्कर (जालंधर): वार्ड नं 76 में पडते नीवी आबादी संतोखपुरा मे पिछले कई सालों से वोल्टेज की समस्या का सामना इलाका निवासीयो की ओर से आ रहा था जिसके लिए लोगो ने आप नेता व समाज सेवक सुमित कालिया,व ईलु बबुटा को इस समस्या बारे बताया गया।
लोगो को वोल्टेज की कम आ रही थी रैफीजनेटर एसी, पिछले चार-पांच महीनों से नही चल रहे थे इस समस्या बारे कालिया जी ने हल्का इंचार्ज दिनेश ढल्ल को समस्या बारे बताया ओर उन्होंने इस इलाके नवा ट्रांसफार्मर लगा कर समस्या का समाधान किया।
इलाका निवासियों ने आम आदमी पार्टी के सभी पदाधिकारियों का इस समस्या का हल करवाने के धन्यवाद भी किया व एक्सईन, एसडीओ, जेई का भी आभार व्यक्त किया।
इस अवसर जसपाल सिंह, मनमोहन पपा, सुरिंदर पाल, पवन कुमार, वरिंद्र कुमार, जोनी बबुटा,भारत भुषण, विजय भाटिया,व अन्य इलाका निवासी मोजुद थे