श्रद्धा और शहादत का संगम: मुक्तसर साहिब में मेला माघी का भव्य आगाज़

मुक्तसर साहिब, रोज़ाना भास्कर ब्यूरो। दशम पातशाह श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के चालीस मुक्तों की शहादत की याद में पवित्र मुक्तसर की धरती पर मेला माघी श्रद्धा और आस्था के साथ शुरू हो गया है। लोहड़ी की रात से ही संगतों का आगमन शुरू हो गया था और कड़ाके की ठंड के बावजूद बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब के पवित्र सरोवर में आस्था की डुबकियां लगाईं।

संगतों ने चालीस मुक्तों को नमन करते हुए उनकी वीर शहादत को स्मरण किया। श्रद्धालु गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब सहित गुरुद्वारा शहीद गंज साहिब, तंबू साहिब, टिब्बी साहिब और दातनसर साहिब जैसे ऐतिहासिक गुरुद्वारों में नतमस्तक हो रहे हैं।

मेला माघी के अवसर पर धार्मिक दीवान सजाए गए हैं, जहां रागी-ढाड़ी जत्थे गुरु इतिहास और चालीस मुक्तों की कुर्बानियों से संगत को रूबरू करा रहे हैं।

मेला माघी के साथ मलोट रोड पर मनोरंजन मेला भी शुरू हो गया है, जहां संगतें परिवार संग मेले का आनंद उठा रही हैं। वहीं शहर के दानी सज्जनों द्वारा जगह-जगह लगाए गए लंगरों ने सेवा और भाईचारे की अनूठी मिसाल पेश की है।

#MelaMaghi #MuktsarSahib #ChaliMukte #GuruGobindSinghJi #SikhShraddha #PunjabNews #ReligiousNews #LangarSeva