राजपुरा/पटियाला (रोजाना भास्कर): केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जल संकट को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि केंद्र सरकार सिंधु जल समझौते का एक बेहतर विकल्प तलाश रही है। उन्होंने बताया कि झेलम और चेनाब नदियों का पानी पंजाब और हरियाणा को देने के लिए नया प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।
चौहान ने पंजाब के किसानों की सराहना करते हुए धान की सीधी बिजाई को देश का आदर्श मॉडल बताया और कहा कि इससे पानी की बचत और लागत में कमी आती है। इस दौरान किसानों ने पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के लिए अतिरिक्त फंड की मांग भी रखी, ताकि कृषि क्षेत्र में नए शोध और फसल विविधीकरण को बढ़ावा मिल सके।