तेहरान/तेल अवीव/दोहा (रोजाना भास्कर): डोनाल्ड ट्रम्प के युद्धविराम के दावे को झटका लगा है। सोमवार सुबह ईरान ने इजराइल के बीर्शेबा शहर पर बैलिस्टिक मिसाइल हमला किया, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए।
यह इजराइल पर बीते कुछ दिनों में ईरान का छठा मिसाइल हमला है। मिसाइल एक रिहायशी इमारत पर गिरी, जिससे भारी नुकसान हुआ।
ईरान ने खारिज किया युद्धविराम का दावा
हमले से पहले ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अरागची ने ट्रम्प के सीजफायर दावे को खारिज करते हुए कहा कि फिलहाल कोई अंतिम समझौता नहीं हुआ है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर इजराइल हमले रोकेगा, तभी ईरान भी जवाबी कार्रवाई बंद करेगा।
ट्रम्प ने दिया था 24 घंटे में शांति बहाल होने का दावा
ट्रम्प ने मंगलवार तड़के 3:30 बजे अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा था, “मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि ईरान और इजराइल के बीच सीजफायर 6 घंटे बाद लागू होगा। पहले 12 घंटे ईरान, फिर 12 घंटे इजराइल हथियार डालेगा और फिर युद्ध खत्म हो जाएगा।”
इजराइल सेना का सीजफायर पर कोई बयान नहीं
इजराइली सेना के प्रवक्ता ने ट्रम्प के इस दावे पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। वहीं ज़मीनी हालात इससे उलट दिखाई दे रहे हैं।
ईरान ने अब तक दागीं 11 से ज्यादा मिसाइलें
इजराइली डिफेंस फोर्सेज़ (IDF) के मुताबिक, ईरान ने सोमवार को कुल 6 बार मिसाइलें दागीं। इनमें से 8 मिसाइलें सीधे इजराइल में गिरीं, जबकि कुछ रास्ते में ही रुक गईं या इंटरसेप्ट कर ली गईं। कान न्यूज के मुताबिक, ईरान अब तक 11 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइलें दाग चुका है।
फिलहाल, हालात बेहद तनावपूर्ण बने हुए हैं और सीजफायर की उम्मीदें धुंधली नजर आ रही हैं।