रोजाना भास्कर, (अमृतसर/पटना): पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम और शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल को तख्त श्री पटना साहिब ने धार्मिक दोषी (तनखैया) घोषित कर दिया है। उन्हें दो बार तख्त में पेश होने के लिए बुलाया गया था, लेकिन वह उपस्थित नहीं हुए। आदेश की अनदेखी को गंभीर मानते हुए तख्त ने उन्हें सजा सुनाई।
क्या है ‘तनखैया’?
सिख धर्म में ‘तनखैया’ वह व्यक्ति होता है जिसने धार्मिक मर्यादाओं का उल्लंघन किया हो। ऐसे व्यक्ति को
किसी तख्त पर जाने की अनुमति नहीं होती
वह अरदास नहीं करवा सकता
उसके लिए अरदास करने वाला भी दोषी माना जाता है
क्या होती है तनखैया की सजा?
गुरुद्वारे में सेवा (बर्तन, जूते, फर्श की सफाई)
पाँचों ककार पहनना अनिवार्य
रोज सुबह-शाम अरदास में शामिल होना
पूर्ण शारीरिक और मानसिक पवित्रता बनाए रखना
सजा के बाद क्षमा का प्रावधान
सजा पूरी करने के बाद गुरुद्वारे में विशेष अरदास के साथ व्यक्ति को धार्मिक क्षमा दी जाती है और उसके धार्मिक अधिकार बहाल कर दिए जाते हैं।