जालंधर, रोजाना भास्कर (हरीश शर्मा): आज सुबह थाना गोराया क्षेत्र में पुलिस और गैंगस्टर के बीच हुई मुठभेड़ ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। कार्रवाई के दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में गैंगस्टर गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद वह घायल होकर गिर पड़ा।

पुलिस टीम ने तुरंत उसे काबू में लेते हुए मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई। आरोपी लंबे समय से कई आपराधिक मामलों में वांछित बताया जा रहा है। पुलिस अब उससे पूछताछ कर बाकी गैंग गतिविधियों का पता लगाने में जुटी है।

#JalandharEncounter #GorayaPolice #GangsterArrested #PunjabNews #BreakingNews














