सुरक्षा घेरे के बीच पिस्तौल लेकर घुस गया था आरोपी, बुडैल जेल ब्रेक और आरडीएक्स मामले में सामने आ चुका नाम
रोजाना भास्कर
अमृतसर। श्री हरि मंदिर सब में धार्मिक सजा भुगत रहे पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल पर दल खालसा के सदस्य ने गोली चलाकर हत्या करने की कोशिश की। हालांकि आरोपी का निशाना चूक गया और गोली दीवार पर जा लगी। गोली चलते ही सुखबीर बादल के सुरक्षाकर्मी तुरंत हरकत में आ गए और आरोपी को पकड़ कर पिस्तौल छीन लिया। आरोपी का नाम नरेंद्र सिंह चौड़ा है और डेरा बाबा नानक का रहने वाला है। आरोपी दल खालसा का सदस्य बताया जा रहा है।
जानकारी मुताबिक बुधवार सुबह करीब 9:30 बजे सुखबीर सिंह बादल घंटाघर की तरफ श्री हरमंदिर साहिब के गेट के पास बरछा पकड़े बैठे थे। इसी दौरान एक शख्स भागा हुआ आया और उसने पिस्तौल से गोली चला दी जो कि सुखबीर बादल कि समीप से गुजरते हुए दीवार पर जा लगी। इसके तुरंत बाद सुरक्षा कर्मियों ने सुखबीर सिंह बादल को घेरा डाल लिया और आरोपी को भी पकड़ लिया । फिलहाल आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया है और मामले की जांच की जा रही है। रोटी के भागते हुए की एक वीडियो भी जारी हुईहै।
हमलावर नारायण सिंह चौरा बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) का आतंकवादी रहा है. नारायण चौरा 1984 में पाकिस्तान गया था और आतंकवाद के शुरुआती चरण के दौरान पंजाब में हथियारों और विस्फोटकों की बड़ी खेप की तस्करी में मददगार रहा है.
पाकिस्तान में रहते हुए उसने कथित तौर पर गुरिल्ला युद्ध और देशद्रोही साहित्य पर एक किताब भी लिखी है. वो बुड़ैल जेलब्रेक मामले में भी आरोपी है. नारायण इससे पहले पंजाब की जेल में सजा काट चुका है.