हिट एंड रन के मामले में क्रॉस FIR के बाद समझोता: रहिस रिसोर्ट मालिक के बेटे कियूष चावला और दीपक डाबर पक्ष के बीच हुआ समझौता

 जालंधर, रोजाना भास्कर (हरीश शर्मा): जालंधर-नकोदर रोड पर बीते दिनों हिट एंड रन के मामले में दोनों पक्षों में मारपीट के मामले में क्रॉस FIR होने के बाद अब विवाद का अंत हो गया है। फगवाड़ा के रहिस रिसोर्ट मालिक के पुत्र कियूष चावला,व उनके साथियों कोनार्क मरवाहा, अक्षय अरोड़ा तथा दूसरे पक्ष दीपक डाबर — के बीच आपसी सहमति से समझौता हो गया है।

जानकारी के अनुसार, बैठक में दोनों पक्षों ने लिखित रूप से यह सहमति दी कि वे एक-दूसरे के खिलाफ किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई नहीं करेंगे। सभी ने माना कि हादसा अचानक हुआ था और किसी भी पक्ष का उद्देश्य झगड़ा करना नहीं था। आपसी बातचीत के बाद दोनों पक्षों ने गिले-शिकवे दूर कर, शिकायतें वापस लेने का निर्णय लिया।