Uncategorized

अमृतसर में अवैध हथियार समेत युवक गिरफ्तार ने में सप्लायर ने पूछताछ में उगला नाम, UP से पिस्टल लाकर 20 हजार में आरोपी को बेचा था

रोज़ाना भास्कर जालंधर (ब्यूरो):- पंजाब के अमृतसर जिले की पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने फरवरी महीने में पकड़े गए एक सप्लायर के बयानों के आधार पर आरोपी को पिस्टल समेत पकड़ा। आरोपी की पहचान फतेहगढ़ चूड़ियां रोड ऑफिसर कॉलोनी निवासी प्रगट सिंह के तौर पर हुई है।

ACP नॉर्थ वरिंदर सिंह खोसा ने बताया कि अमृतसर पुलिस ने हथियारों के सप्लायर प्रीत नगर फतेहगढ़ चूड़ियां रोड निवासी लवप्रीत सिंह को फरवरी महीने में एक पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया था। आरोपी से पूछताछ में पता चला कि वह UP से 2 पिस्टल लेकर आया था, जिसमें से उसने अपने पास रख लिया, जबकि दूसरे की 20 हजार रुपए में डील की।

छानबीन के बाद प्रगट की हुई गिरफ्तारी पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और लवप्रीत के बाद प्रगट को भी मामले में आरोपी बनाया। पुलिस प्रगट के बारे में जानकारियां हासिल कर रही थी कि इस बीच पुलिस ने प्रगट को UP से लाए गए पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *