अमृतसर में शराब ठेकेदार के घर के बाहर ग्रिनेड हमला, सीसीटीवी में दिखे मोटरसाइकल सवार तीन आरोपी

पंजाब पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े, गुरु नगरी में लगातार हो रहे हमले कब रुकेंगे!

अमृतसर (रोजाना भास्कर): अमृतसर में बुधवार रात एक और ग्रिनेड हमला देखने को मिला। इस बार ये धमाका बटाला रोड के कस्बा जयंतिपुर में शराब कारोबारी के घर के बाहर हुआ। शुरुआती जानकारी के अनुसार तीन मोटरसाइकिल युवक शराब कारोबारी के घर के बाहर आए उन्होंने शराब कारोबारी के घर के बाहर ग्रिनेड फैंका और फरार हो गए।

पुलिस मामले की जाच में जुटी है। पुलिस मौके पर लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है। मिली जानकारी के अनुसार तीन युवक मोटरसाइकिल पर आए थे। ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।

सीसीटीवी के अनुसार एक युवक मोटरसाइकिल से उतरा और एक हथगोला नुमा वस्तु का पप्पू जयंतिपुरिया के घर की तरफ फेंका। सीसीटीवी में चिंगारियां निकलती भी साफ दिखाई दीं। वहीं, एसएसपी रूरल चरणजीत सिंह सोहल ने जानकारी दी कि पुलिस टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और जांच की जा रही है।