Business Covod-19 Crime Rb Sports Uncategorized अजब-गजब ऊना कपूरथला कुल्लु गुरदासपुर चंडीगढ़ चंडीगढ़ धर्म नई दिल्ली पटियाला फगवाड़ा फिरोजपुर बठिंडा बिलासपुर मंडी मोगा राजनीति रोपड़ लोकसभा चुनाव-2019 शिक्षा शिमला श्रीनगर हमीरपुर हरियाणा होशियारपुर

अमृतसर से विक्रमजीत सिंह की खास खबरे

1st


छह से चलेगी अमृतसर-पठानकोट पैसेंजर ट्रेन
सभी न्यूज़ विक्रमजीत सिंह

अमृतसर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए फिरोजपुर डिवीजन ने शाम के समय अमृतसर से पठानकोट जाने वाली पैसेंजर गाड़ी 54615 को भी छह अप्रैल से चलाने का फैसला किया है। यह गाड़ी शाम 5:40 बजे अमृतसर से रवाना होगी और रात को 10:50 बजे पठानकोट पहुंचेगी। इसके बीच 17 स्टेशनों पर गाड़ी का ठहराव रहेगा। यह गाड़ी भी 22 मार्च 2020 से बंद थी, जिसे एक साल 15 दिन बाद चलाया जा रहा है। हालांकि सुबह के समय पठानकोट जाने वाली पैसेंजर गाड़ी को करीब एक महीना पहला शुरू कर दिया गया था। इस गाड़ी में कुल नौ कोच लगाए गए हैं। इस ट्रेन में सफर करने वाले पहले पठानकोट के लिए 25 रुपये किराया देते थे, लेकिन अब उन्हें अमृतसर से पठानकोट के लिए 55 रुपये का टिकट लेना होगा। इसके अलावा फिलहाल डेली पैसेंजर पास इन गाड़ियों में मान्य नहीं होंगे और न ही अभी नए बनाए जा रहे हैं।
2nd

शिवसेना भारतीय ने पाकिस्तान में प्राचीन मंदिर को तोड़ने का किया विरोध

शिवसेना भारतीय ने पाकिस्तान रावलपिडी में हिदुओं के प्राचीन मंदिर को तोड़ने के विरोध में युवा पंजाब प्रमुख अजय ठाकरे, महिला विग प्रमुख दलजीत कौर की अध्यक्षता में लाहौरी गेट में पाकिस्तान का झंडा जलाकर प्रदर्शन किया। इस दौरान सीनियर राष्ट्रीय प्रमुख सुरेंदर कुमार शिदे, पंजाब युवा चेयरमैन हरीश गिल, सीनियर उप प्रमुख हरप्रीत गिल विशेष रूप से शामिल हुए। अजय ठाकरे ने प्राचीन हिदू मंदिर को तोड़ने का विरोध करते हुए कहा कि रावलपिडी में हिदुओं के 74 वर्ष प्राचीन मंदिर को कुछ कट्टरपंथी स्थानीय मौलवी के नेतृत्व में कट्टरपंथी पाकिस्तानी मुसलमानों की भीड़ ने तोड़ने का काम किया हैं। पाकिस्तान की सरकार भारत में रहने वाले मुसलमानों के मामले को लेकर छाती पीटने का काम करती हैं, जम्मू-कश्मीर के मुसलमानों के अधिकारों की बात करते हैं, वह अपने देश में अल्पसंख्यक हिदुओं के मंदिर पर सरेआम हमले को रोकने में असमर्थ हैं। इस मंदिर को पुनर्निर्माण करवाया जा रहा था परंतु वहां के मुसलमानों ने दिन के उजाले में हिदुओं के इस प्राचीन मंदिर को तोड़ने का काम किया परंतु पाकिस्तान सरकार तथा वहां की पुलिस हिदू मंदिर की सुरक्षा नहीं कर सकी। केंद्र सरकार को इस मामले को लेकर पाकिस्तान सरकार पर कार्रवाई करने के लिए दबाव बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनका संगठन देशभर के हिदू संगठनों से अपील करती हैं कि सभी संगठन आगे आकर पाकिस्तान की इस हरकत के खिलाफ अपना रोष व्यक्त करें। इस अवसर पर चंडी पहलवान, ज्योति निश्चल, सोनिया सैनी, परमजीत कौर, सौरभ शौरी, कर्ण, राजकुमार, गौतम आदि मौजूद थे।
3rd

जिले में 1.10 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन मिला: सोनी

अमृतसर:पंजाब के तीन मेडिकल कॉलेजों में रोजाना 35,000 से अधिक कोरोना परीक्षण किए जाते हैं और तीन मेडिकल कॉलेजों में 4000 से अधिक बेड हैं और 1500 बेड कोरोना रोगियों के लिए आरक्षित हैं। ये शब्द पंजाब चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान मंत्री श्री ओम प्रकाश सोनी ने आज यहां सर्किट हाउस में आयोजित कोरोना महामारी पर एक समीक्षा बैठक के दौरान कहे। इस बैठक में गुरप्रीत सिंह खैरा उपायुक्त, डॉ। डॉ। सुखचैन सिंह गिल, पुलिस आयुक्त डॉ। चरणजीत सिंह, सिविल सर्जन राजीव देवगन प्रिंसिपल मेडिकल कॉलेज अमृतसर, संदीप ऋषि अपर आयुक्त नगर निगम, डॉ। डॉ। अमरजीत सिंह, सहायक सिविल सर्जन मदन मोहन के अलावा, अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। बैठक के दौरान कोरोना महामारी के बारे में जानकारी लेते हुए सोनी ने कहा कि तीनों मेडिकल कॉलेजों में लगभग 35 प्रतिशत बेड कोरोना रोगियों का इलाज किया जा रहा है और लगभग 65 प्रतिशत बेड खाली पड़े हैं। उन्होंने कहा कि अब तक पंजाब में कुल 4817738 कोरोना परीक्षण किए गए हैं, जिनमें से 146360 रोगियों ने सकारात्मक परीक्षण किया है और 2119 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर के लिए सभी अस्पतालों में बुनियादी ढांचे का विकास किया गया है। सोनी ने कहा कि जिले में प्रतिदिन 5000 से अधिक परीक्षण किए जा रहे हैं। कोरोना के खिलाफ दस लाख लोगों को टीका लगाया गया है। सोनी ने संबंधित स्वास्थ्य अधिकारियों को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन का बफर स्टॉक सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों से कोरोना के नमूने को बढ़ाने के लिए कहा। सोनी ने जनता से स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया।सोनी ने कहा कि कुछ राजनीतिक दलों द्वारा लोगों पर ध्यान दिए बिना रैलियां की जा रही थीं, जो बहुत चिंता का विषय था। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री इन रैलियों पर प्रतिबंध लगाने के लिए पंजाब के साथ मामला उठाएंगे। एक अन्य सवाल का जवाब देते हुए सोनी ने कहा कि प्रवासी श्रमिकों के संबंध में केंद्र सरकार द्वारा लिखे गए पत्र में, केंद्र जानबूझकर पंजाब के किसानों को बदनाम कर रहा था यदि किसान आंदोलन को कमजोर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार किसानों और कारीगरों के साथ मजबूती से खड़ी है।
4th

जिले में 1.10 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन मिला: सोनी

अमृतसर:पंजाब के तीन मेडिकल कॉलेजों में रोजाना 35,000 से अधिक कोरोना परीक्षण किए जाते हैं और तीन मेडिकल कॉलेजों में 4000 से अधिक बेड हैं और 1500 बेड कोरोना रोगियों के लिए आरक्षित हैं। ये शब्द पंजाब चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान मंत्री श्री ओम प्रकाश सोनी ने आज यहां सर्किट हाउस में आयोजित कोरोना महामारी पर एक समीक्षा बैठक के दौरान कहे। इस बैठक में गुरप्रीत सिंह खैरा उपायुक्त, डॉ। डॉ। सुखचैन सिंह गिल, पुलिस आयुक्त डॉ। चरणजीत सिंह, सिविल सर्जन राजीव देवगन प्रिंसिपल मेडिकल कॉलेज अमृतसर, संदीप ऋषि अपर आयुक्त नगर निगम, डॉ। डॉ। अमरजीत सिंह, सहायक सिविल सर्जन मदन मोहन के अलावा, अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। बैठक के दौरान कोरोना महामारी के बारे में जानकारी लेते हुए सोनी ने कहा कि तीनों मेडिकल कॉलेजों में लगभग 35 प्रतिशत बेड कोरोना रोगियों का इलाज किया जा रहा है और लगभग 65 प्रतिशत बेड खाली पड़े हैं। उन्होंने कहा कि अब तक पंजाब में कुल 4817738 कोरोना परीक्षण किए गए हैं, जिनमें से 146360 रोगियों ने सकारात्मक परीक्षण किया है और 2119 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर के लिए सभी अस्पतालों में बुनियादी ढांचे का विकास किया गया है। सोनी ने कहा कि जिले में प्रतिदिन 5000 से अधिक परीक्षण किए जा रहे हैं। कोरोना के खिलाफ दस लाख लोगों को टीका लगाया गया है। सोनी ने संबंधित स्वास्थ्य अधिकारियों को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन का बफर स्टॉक सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों से कोरोना के नमूने को बढ़ाने के लिए कहा। सोनी ने जनता से स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया।सोनी ने कहा कि कुछ राजनीतिक दलों द्वारा लोगों पर ध्यान दिए बिना रैलियां की जा रही थीं, जो बहुत चिंता का विषय था। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री इन रैलियों पर प्रतिबंध लगाने के लिए पंजाब के साथ मामला उठाएंगे। एक अन्य सवाल का जवाब देते हुए सोनी ने कहा कि प्रवासी श्रमिकों के संबंध में केंद्र सरकार द्वारा लिखे गए पत्र में, केंद्र जानबूझकर पंजाब के किसानों को बदनाम कर रहा था यदि किसान आंदोलन को कमजोर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार किसानों और कारीगरों के साथ मजबूती से खड़ी है।
5th

सनी हत्या मामले में दो और गिरफ्तार

अमृतसर:सनी हत्या मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त सतनाम सिंह उर्फ ​​मणि वली डिपो वली गली, भाई मंझ सिंह रोड और अनमोल सिंह उर्फ ​​गोहलू पासी न्यू गुरनाम नगर, सुल्तानविंड रोड, घटना में प्रयुक्त 32 बोर की पिस्टल के पास, पल्सर मोटरसाइकिल और धारदार हथियार भी बरामद किए गए।हत्या के मामले के आरोपियों में से एक, सुल्तानविंड रोड के कोट आलिया राम निवासी राहुल उर्फ ​​पिंडी को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया था।आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में यह खुलासा करते हुए, डीसीपी डिटेक्टिव मुखविंदर सिंह भुल्लर ने कहा कि अनिल कुमार, उनके भाई निखिल कुमार और कर्मचारी सनी 31 मार्च को बॉम्बे की फैक्ट्री (सरीन अस्पताल के पास) में कश्मीर एवेन्यू पर गुरु सिप्पा स्टोर में ठहरे थे। लूटपाट के इरादे से दुकान में घुसे तीन अज्ञात युवक। आगामी हाथापाई में, सोनी ने एक कर्मचारी को पिस्तौल से गोली मार दी थी। घटना के बाद आरोपी मोटरसाइकिल पर भाग गया। उन्होंने कहा कि इस संबंध में एक मामला मजीठा रोड पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को सुलझाने के लिए पुलिस आयुक्त सुखचैन सिंह गिल के निर्देश पर विभिन्न टीमों का गठन किया गया था। टीमों ने घटना में शामिल तीन आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि कर्मचारी पिछले कुछ समय से जेल में था। वे घर से बाहर आए और फिर से डकैती करना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों में, आरोपियों ने बंदूक की नोक पर तीन शराब के ठेके, 23 मार्च को एक पेट्रोल पंप और 1 अप्रैल को न्यू अमृतसर में एक लड़की से एक्टिवा लूट ली थी।उन्होंने कहा कि आरोपियों के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड के अनुसार, उनके खिलाफ अमृतसर के विभिन्न पुलिस थानों में पहले से ही मामले दर्ज हैं।
6th

कमांडेंट सह जीएम डीएस सर का आधिकारिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया

अमृतसर:बीएसएफ कमांडेंट काम आईसीपी अटारी और करतारपुर याति लंघा टर्मिनल के जीएम डीएस सरन, लोहरका रोड, इम्पीरियल सिटी के पास स्थित उनके आवास पर श्मशान में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। यह याद किया जा सकता है कि निजी अस्पताल में इलाज के दौरान सांस लेने में तकलीफ और कोविद -19 कोरोना महामारी के कारण डीएस सरन की कल फिरोजपुर में मौत हो गई। जिसके बाद अस्पताल के संबंधित कर्मचारी उनके शरीर को एक विशेष एम्बुलेंस द्वारा श्मशान ले गए। सामाजिक दूरी और सुरक्षा उपायों के कारण उदास माहौल के दौरान, बीएसएफ सेक्टर मुख्यालय अमृतसर के एक विशेष दल ने दिवंगत कमांडेंट डीएस सरन को अपनी बाहों को मोड़कर और फिर हवा में फायरिंग कर सलामी दी।कमांडेंट डीएस सरन और अंतर्राष्ट्रीय मास्टर एथलीट की धार्मिक पत्नी मैडम मनिंदरपाल कौर ने इस बारे में आगे बताते हुए कहा कि उनके पति डीएस सरन को जनवरी 2020 में जम्मू और कश्मीर की राजधानी श्रीनगर से बीएसएफ की 33 वीं टुकड़ी के कमांडेंट के रूप में स्थानांतरित किया गया था। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के प्रबंधन के तहत पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में डेप्यूटेशन जीएम के रूप में पदोन्नत किया गया था और भारत-पाकिस्तान संयुक्त व्यापार एकीकृत चेक पोस्ट आईसीपी अटारी और करतारपुर पैसेंजर क्रॉसिंग टर्मिनल के जीएम की संयुक्त जिम्मेदारी दी गई थी। जिसके कारण उन्होंने लोहरका रोड पर इंपीरियल सिटी में निवास किया था और डीएस सरन दोनों अंतरराष्ट्रीय स्थानों में अपनी जिम्मेदारियों को पूरा कर रहे थे। मैडम मनिंदरपाल कौर ने बताया कि देर से। कमांडेंट सह जीएम डीएस सरन नमित श्री अखंड पथ साहिब जी का काम सोमवार 12 अप्रैल को उनके निवास कोठी नं। दोपहर के बाद दोपहर 12 बजे 39 इंपीरियल सिटी लोहरका रोड में कीर्तन के बाद अंतिम प्रार्थना होगी। इस अवसर पर देर से। डीएस सरन के परिवार के सदस्यों के अलावा, बीएसएफ अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद थे।
7th

बीजेपी प्रवक्ता आरपी सिंह का बयान गैरजिम्मेदारी और गलतफहमी का सबूत है: भूरा कोहना

अमृतसर:एसजीपीसी, श्री अमृतसर द्वारा समाचार पत्रों द्वारा आरपी सिंह, बजट सत्र के बयान के दौरान आरएसएस के खिलाफ पारित प्रस्ताव के जवाब में भाजपा प्रवक्ता अत्यंत गैर-जिम्मेदाराना और अनुचित सबूत हैं। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अतिरिक्त सचिव सुखदेव सिंह भूरा कोहना ने कहा कि सिख होने के नाते आरपी सिंह को यह जानना चाहिए कि सिख धर्म सार्वभौमिक संप्रदाय का पैरोकार है। सिख धर्म सभी मनुष्यों को एक अकाल पुरख की संतान मानता है और देश और समाज में उच्च और निम्न, जाति, अमीर और गरीब के बीच की खाई को पाटता है। सुखदेव सिंह ने कहा कि अगर आरपी सिंह ने इतिहास नहीं पढ़ा है, तो उन्हें इसे एक बार पढ़ना चाहिए था।
8th

फूड सप्लाई विभाग में जंडियाला सेंटर पर कार्ड काटे जाने के बहाने पर गरीबों को 2 रुपये प्रति किलो के हिसाब से दी जाने वाली गेहूं में हो रही है बड़े स्तर पर घपलेबाजी, रद्द हुए डिपुओं में भी खुद इंस्पेक्टरों के कारिंदे बांट रहें है गेंहू ।

जंडियाला गुरु:फूड सप्लाई विभाग में 2 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बांटी जाने वाली गेहूं को लेकर गेंहू के आबंटन को लेकर विभाग चर्चाओं का विषय आम बना रहता है ।पंजाब मांगता है जवाब के तहत शिरोमणि अकाली दल बादल के सीनियर नेता और गहरी मंडी के पूर्व सरपंच मनजिंदर सिंह भीरी ने कहा कि जंडियाला गुरु फूड सप्लाई विभाग का सेंटर में 2 रुपये प्रति किलो के हिसाब से गरीबों को दी जाने वाली गेहूं में बड़े स्तर पर घपलेबाजी लिस्ट में नाम काटकर और कम वजन गेहूं देकर की जाती है ।उन्होंने ने बताया कि जंडियाला सेंटर में तीन इंस्पेक्टर जिनमे जगदीप सिंह के पास 52 डिपू ,रजिंदर सिंह बैंस के पास 50 डिपू और जसदेव सिंह के पास 43 डिपू है। मिसाल देते हुए उन्होंने कहा कि बहुत सारे गरीब परिवार के ऐसे लाभपात्री हैं जिनको पिछली बार गेहूं का कोटा मिला था लेकिन इस बार उनको डिपू होल्डर द्वारा कोटा देने से मना कर दिया गया कि आपका नाम लिस्ट में नही ,तो उस गरीब परिवार को गेहूं का कोटा लिए बिना खाली हाथ लौटना पड़ता है। इसके बाद वह लिस्ट में नाम डलवाने के लिए फूड सप्लाई विभाग के कई बार चक्कर काटता है लेकिन फिर भी उनके हाथ निराशा ही लगती ह।भीरी ने फूड सप्लाई विभाग के इंस्पेक्टरों पर भृष्टाचार के।आरोप लगाते हुए कहा यह लोग राजनीतिक नेताओं के चहेतों के नाम लिस्ट में काटती नही और ना यह कभी ग्राउंड लेवल पर घर घर जाकर जांच करते है कि लाभपत्री कार्ड होल्डर की पात्रता की शर्तों को पूरा करता है ।जबकि गरीब लोगों को यह इंस्पेक्टर यह कहकर वापिस भेज देते है कि अभी विभाग की साइट बन्द है जब चालू होगी हम आपका नाम भेजे देंगे। जबकि असलियत में एक इंस्पेक्टर के पास जितने भी डिपृ होते है उनका पूरा रिकॉर्ड उसके पास होता है ।यही नही बल्कि विभाग द्वारा लॉगिन आई डी भी इंस्पेक्टर के नाम पर होती है और उसका पासवर्ड भी उसी के पास होता है ,इसमें में क्या क्या अपडेट करना है यह इंस्पेक्टर के हाथ मे होता है।गेहूं के वजन कम निकलने के बारे में उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि 30 किलो वाले बोरे में प्रति बोरे से 5 से 6 किलो गेहूं निकाल ली जाती है ।उसका वजन पूरा करने के लिए उस पर पानी की बौछार की जाती है,इस मामले में कई वीडियो भी वायरल हुई हैं लेकिन फ़ूड सप्लाई विभाग की ओर से किसी भी भृष्टाचार करने वाले के खिलाफ कार्वाई अमल में नही लाई है चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि अगर जल्द विभाग ने भृष्टाचार करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई कर कार्ड काटे जाने वाले गरीबों को गेहूं उपलब्ध नही कराई तो उन्हें मजबूरन सँघर्ष करना पड़ेगा।
9th

एसजीपीसी प्रधान ने जिला प्रशासनिक अधिकारियों से की मुलाकात

अमृतसर:एसजीपीसी अध्यक्ष जगीर कौर ने कार्यालय एसजीपीसी में अमृतसर के डीसी गुरप्रीत सिंह खैहरा, पुलिस कमिश्नर डा. सुखचैन सिंह गिल, एसडीएम विकास हीरा व कारपोरेशन के अधिकारियों ने कोरोना महामारी व आसपास साफ सफाई संबंधी मुलाकात की। जगीर कौर ने कहा कि कोरोना के बढ़ रहे केसों के कारण सभी को सावधानी बरतने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि श्री हरिमंदिर साहिब में नतमस्तक होने वाली संगत भी सेहत विभाग द्वारा की गई सभी हिदायतों का पालन करें। उन्होंने कहा कि श्रद्धालु मास्क पहने, सैनिटाइजर का प्रयोग करें, सफाई का ध्यान रखे तथा आपसी दूरी बना कर रखे ताकि इस बीमारी से बचा जा सके। जगीर कौर ने प्रशासनिक अधिकारियों को श्री हरिमंदिर साहिब में आते रास्तों व आसपास की साफ सफाई की ओर विशेष ध्यान देने के लिए भी कहा।इस अवसर पर एसजीपीसी कार्यालय पहुंचे अमृतसर के डीसी गुरप्रीत सिंह खैहरा ने एसजीपीसी प्रधान जगीर कौर व एसजीपीसी अधिकारियों को जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रबंधों की जानकारी दी। डीसी गुरप्रीत सिंह खैहरा, डा. गिल व अन्य को एसजीपीसी प्रधान ने सिरोपा व श्री हरिमंदिर साहिब का माडल देकर सम्मानित किया। मुलाकात के दौरान एसजीपीसी सदस्य भाई राम सिंह, अतिरिक्त सचिव सुखदेव सिंह, कुलविदर सिंह, गुरिदर सिंह, मलकीत सिंह, डा. सुखबीर सिंह आदि मौजूद रहे। महाराष्ट्र के सीएम से मिलेगा एसजीपीसी का शिष्टमंडल
होला मोहल्ला के दौरान श्री हजूर साहिब नांदेड़ में होला मोहल्ला मना रही सिख संगत की पुलिस के साथ हुई झड़प के बाद श्रद्धालुओं पर की जा रही कार्रवाई के खिलाफ एसजीपीसी का एक पांच सदस्यीय शिष्टमंडल महाराष्ट्र के सीएम से मुलाकात करेगा। यह जानकारी एसजीपीसी अध्यक्ष जगीर कौर ने दी है। उन्होंने कहा कि होला मोहल्ला सिख कौम के लिए एक अहम दिवस है। ऐसे अवसर पर प्रशासन की ओर से अनुमति न देने के कारण सिख संगत के मन में उठे रोष के कारण नांदेड़ में घटना घटित हुई है। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा 300 के करीब सिख श्रद्धालुओं के खिलाफ संगीन धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए हैंजो निंदनीय है। जगीर कौर ने महाराष्ट्र सरकार को सिख श्रद्धालुओं पर दर्ज केस रद कर उन्हें रिहा करने की मांग की है।
10th

मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा, पेंशन और शगुन स्कीम बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की प्रशंसा की

अमृतसर:मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा,पेंशन और शगुन स्कीम बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की प्रशंसा की है।वरिष्ठ नागरिकों के लिए पेंशन में 1500 प्रति माह की वृद्धि की और सभी वर्गों का विशेष ध्यान रखा। मेयर ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा लड़कियों की शादी के लिए शगुन योजना का विस्तार भी एक सराहनीय कदम है।उन्होंने कहा कि जिस दिन से कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने पंजाब की बागडोर संभाली है, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के लोगों को सभी सुविधाएं प्रदान करने का अपना वादा पूरा किया है।मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के कार्यकाल के दौरान हर वर्ग को सुविधाएं प्रदान की गई हैं और विशेष रूप से अमृतसर शहर में विकास का उछाल किया गया है । मेयर ने कहा कि शहर की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्येक विकास परियोजना और बुनियादी ढाँचे को प्राथमिकता के आधार पर प्रदान किया गया है। आज, शहर के सभी वार्ड में आधुनिक स्मार्ट एलईडी से लैस की गई हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट के खराब होने पर जल्द ठीक भी करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शहर में इस वक्त सड़कों का भी निर्माण जारी है तथा आने वाले 3 महीनों के भीतर शहर की सभी महत्वपूर्ण सड़कों का निर्माण हो जाएगा।लोगों को साफ पेयजल मुहैया करवाया जा रहा है। किसी भी क्षेत्र में ट्यूबलो में कोई खराबी आती है तो48घंटों के भीतर उस खराबी को दूर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विशेषकर स्ट्रीट लाइट तथा वाटर सप्लाई सिस्टम में कोई खराबी आती है तो इन दोनों विभागों की ऑपरेशन एंड मेंटिनेस करने वाली कंपनियां उसे ठीक कराने में तुरंत जुट जाती हैं। मेयर रिंटू ने कहा कि शहर की समूह 85 वार्डों में बिना किसी राजनीतिक भेदभाव के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। नगर निगम समूह शहर वासियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवा रहा है।
11th

देहाती पुलिस और एक्साइज विभाग ने गांव जेठूवाल से 2500 लीटर अवैध शराब ,अल्कोहल 300 लीटर ,400 किलो लाहन और 2 भठियाँ बरामद ।

जंडियाला एस.एस.पी देहाती ध्रुव ढिया द्वारा विशेष टीमें तैयार कर बड़े स्तर पर छापेमारी की जा रही है। इसी लड़ी के तहत गुप्त सूचना के आधार पर गांव जेठूवाल में देहाती पुलिस और एक्साइज विभाग के सांझे सर्च ऑपरेशन में एक बड़े शराब के रैकेट का पर्दाफाश करते हुए तरसेम सिंह , कुलजीत सिंहन,निवासी जेठूवाल को ग्रिफ्तार किया गया और इनसे 2500 लीटर अवैध शराब,300 लीटर अल्कोहल ,400 किलो लाहन और 2 चालू भठियाँ बरामद की ।इस सर्च ऑपरेशन में सुखराज सिंह डी एस पी स्पेशल ब्रांच ,बलदेव सिंह डी एस पी हेडक्वार्टर , सुखजीत सिंह ई टी ओ एक्साइज विभाग ,अवतार सिंह इंस्पेक्टर एक्साइज विभाग ,एस आई हरप्रीत सिंह एस एच ओ थाना कंबो के इलावा स्पेशल ब्रांच के स्टाफ ने भी भाग लिया1st छह से चलेगी अमृतसर-पठानकोट पैसेंजर ट्रेन सभी न्यूज़ विक्रमजीत सिंह अमृतसर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए फिरोजपुर डिवीजन ने शाम के समय अमृतसर से पठानकोट जाने वाली पैसेंजर गाड़ी 54615 को भी छह अप्रैल से चलाने का फैसला किया है। यह गाड़ी शाम 5:40 बजे अमृतसर से रवाना होगी और रात को 10:50 बजे पठानकोट पहुंचेगी। इसके बीच 17 स्टेशनों पर गाड़ी का ठहराव रहेगा। यह गाड़ी भी 22 मार्च 2020 से बंद थी, जिसे एक साल 15 दिन बाद चलाया जा रहा है। हालांकि सुबह के समय पठानकोट जाने वाली पैसेंजर गाड़ी को करीब एक महीना पहला शुरू कर दिया गया था। इस गाड़ी में कुल नौ कोच लगाए गए हैं। इस ट्रेन में सफर करने वाले पहले पठानकोट के लिए 25 रुपये किराया देते थे, लेकिन अब उन्हें अमृतसर से पठानकोट के लिए 55 रुपये का टिकट लेना होगा। इसके अलावा फिलहाल डेली पैसेंजर पास इन गाड़ियों में मान्य नहीं होंगे और न ही अभी नए बनाए जा रहे हैं। 2nd शिवसेना भारतीय ने पाकिस्तान में प्राचीन मंदिर को तोड़ने का किया विरोध शिवसेना भारतीय ने पाकिस्तान रावलपिडी में हिदुओं के प्राचीन मंदिर को तोड़ने के विरोध में युवा पंजाब प्रमुख अजय ठाकरे, महिला विग प्रमुख दलजीत कौर की अध्यक्षता में लाहौरी गेट में पाकिस्तान का झंडा जलाकर प्रदर्शन किया। इस दौरान सीनियर राष्ट्रीय प्रमुख सुरेंदर कुमार शिदे, पंजाब युवा चेयरमैन हरीश गिल, सीनियर उप प्रमुख हरप्रीत गिल विशेष रूप से शामिल हुए। अजय ठाकरे ने प्राचीन हिदू मंदिर को तोड़ने का विरोध करते हुए कहा कि रावलपिडी में हिदुओं के 74 वर्ष प्राचीन मंदिर को कुछ कट्टरपंथी स्थानीय मौलवी के नेतृत्व में कट्टरपंथी पाकिस्तानी मुसलमानों की भीड़ ने तोड़ने का काम किया हैं। पाकिस्तान की सरकार भारत में रहने वाले मुसलमानों के मामले को लेकर छाती पीटने का काम करती हैं, जम्मू-कश्मीर के मुसलमानों के अधिकारों की बात करते हैं, वह अपने देश में अल्पसंख्यक हिदुओं के मंदिर पर सरेआम हमले को रोकने में असमर्थ हैं। इस मंदिर को पुनर्निर्माण करवाया जा रहा था परंतु वहां के मुसलमानों ने दिन के उजाले में हिदुओं के इस प्राचीन मंदिर को तोड़ने का काम किया परंतु पाकिस्तान सरकार तथा वहां की पुलिस हिदू मंदिर की सुरक्षा नहीं कर सकी। केंद्र सरकार को इस मामले को लेकर पाकिस्तान सरकार पर कार्रवाई करने के लिए दबाव बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनका संगठन देशभर के हिदू संगठनों से अपील करती हैं कि सभी संगठन आगे आकर पाकिस्तान की इस हरकत के खिलाफ अपना रोष व्यक्त करें। इस अवसर पर चंडी पहलवान, ज्योति निश्चल, सोनिया सैनी, परमजीत कौर, सौरभ शौरी, कर्ण, राजकुमार, गौतम आदि मौजूद थे। 3rd जिले में 1.10 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन मिला: सोनी अमृतसर:पंजाब के तीन मेडिकल कॉलेजों में रोजाना 35,000 से अधिक कोरोना परीक्षण किए जाते हैं और तीन मेडिकल कॉलेजों में 4000 से अधिक बेड हैं और 1500 बेड कोरोना रोगियों के लिए आरक्षित हैं। ये शब्द पंजाब चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान मंत्री श्री ओम प्रकाश सोनी ने आज यहां सर्किट हाउस में आयोजित कोरोना महामारी पर एक समीक्षा बैठक के दौरान कहे। इस बैठक में गुरप्रीत सिंह खैरा उपायुक्त, डॉ। डॉ। सुखचैन सिंह गिल, पुलिस आयुक्त डॉ। चरणजीत सिंह, सिविल सर्जन राजीव देवगन प्रिंसिपल मेडिकल कॉलेज अमृतसर, संदीप ऋषि अपर आयुक्त नगर निगम, डॉ। डॉ। अमरजीत सिंह, सहायक सिविल सर्जन मदन मोहन के अलावा, अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। बैठक के दौरान कोरोना महामारी के बारे में जानकारी लेते हुए सोनी ने कहा कि तीनों मेडिकल कॉलेजों में लगभग 35 प्रतिशत बेड कोरोना रोगियों का इलाज किया जा रहा है और लगभग 65 प्रतिशत बेड खाली पड़े हैं। उन्होंने कहा कि अब तक पंजाब में कुल 4817738 कोरोना परीक्षण किए गए हैं, जिनमें से 146360 रोगियों ने सकारात्मक परीक्षण किया है और 2119 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर के लिए सभी अस्पतालों में बुनियादी ढांचे का विकास किया गया है। सोनी ने कहा कि जिले में प्रतिदिन 5000 से अधिक परीक्षण किए जा रहे हैं। कोरोना के खिलाफ दस लाख लोगों को टीका लगाया गया है। सोनी ने संबंधित स्वास्थ्य अधिकारियों को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन का बफर स्टॉक सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों से कोरोना के नमूने को बढ़ाने के लिए कहा। सोनी ने जनता से स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया।सोनी ने कहा कि कुछ राजनीतिक दलों द्वारा लोगों पर ध्यान दिए बिना रैलियां की जा रही थीं, जो बहुत चिंता का विषय था। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री इन रैलियों पर प्रतिबंध लगाने के लिए पंजाब के साथ मामला उठाएंगे। एक अन्य सवाल का जवाब देते हुए सोनी ने कहा कि प्रवासी श्रमिकों के संबंध में केंद्र सरकार द्वारा लिखे गए पत्र में, केंद्र जानबूझकर पंजाब के किसानों को बदनाम कर रहा था यदि किसान आंदोलन को कमजोर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार किसानों और कारीगरों के साथ मजबूती से खड़ी है। 4th जिले में 1.10 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन मिला: सोनी अमृतसर:पंजाब के तीन मेडिकल कॉलेजों में रोजाना 35,000 से अधिक कोरोना परीक्षण किए जाते हैं और तीन मेडिकल कॉलेजों में 4000 से अधिक बेड हैं और 1500 बेड कोरोना रोगियों के लिए आरक्षित हैं। ये शब्द पंजाब चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान मंत्री श्री ओम प्रकाश सोनी ने आज यहां सर्किट हाउस में आयोजित कोरोना महामारी पर एक समीक्षा बैठक के दौरान कहे। इस बैठक में गुरप्रीत सिंह खैरा उपायुक्त, डॉ। डॉ। सुखचैन सिंह गिल, पुलिस आयुक्त डॉ। चरणजीत सिंह, सिविल सर्जन राजीव देवगन प्रिंसिपल मेडिकल कॉलेज अमृतसर, संदीप ऋषि अपर आयुक्त नगर निगम, डॉ। डॉ। अमरजीत सिंह, सहायक सिविल सर्जन मदन मोहन के अलावा, अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। बैठक के दौरान कोरोना महामारी के बारे में जानकारी लेते हुए सोनी ने कहा कि तीनों मेडिकल कॉलेजों में लगभग 35 प्रतिशत बेड कोरोना रोगियों का इलाज किया जा रहा है और लगभग 65 प्रतिशत बेड खाली पड़े हैं। उन्होंने कहा कि अब तक पंजाब में कुल 4817738 कोरोना परीक्षण किए गए हैं, जिनमें से 146360 रोगियों ने सकारात्मक परीक्षण किया है और 2119 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर के लिए सभी अस्पतालों में बुनियादी ढांचे का विकास किया गया है। सोनी ने कहा कि जिले में प्रतिदिन 5000 से अधिक परीक्षण किए जा रहे हैं। कोरोना के खिलाफ दस लाख लोगों को टीका लगाया गया है। सोनी ने संबंधित स्वास्थ्य अधिकारियों को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन का बफर स्टॉक सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों से कोरोना के नमूने को बढ़ाने के लिए कहा। सोनी ने जनता से स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया।सोनी ने कहा कि कुछ राजनीतिक दलों द्वारा लोगों पर ध्यान दिए बिना रैलियां की जा रही थीं, जो बहुत चिंता का विषय था। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री इन रैलियों पर प्रतिबंध लगाने के लिए पंजाब के साथ मामला उठाएंगे। एक अन्य सवाल का जवाब देते हुए सोनी ने कहा कि प्रवासी श्रमिकों के संबंध में केंद्र सरकार द्वारा लिखे गए पत्र में, केंद्र जानबूझकर पंजाब के किसानों को बदनाम कर रहा था यदि किसान आंदोलन को कमजोर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार किसानों और कारीगरों के साथ मजबूती से खड़ी है। 5th सनी हत्या मामले में दो और गिरफ्तार अमृतसर:सनी हत्या मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त सतनाम सिंह उर्फ ​​मणि वली डिपो वली गली, भाई मंझ सिंह रोड और अनमोल सिंह उर्फ ​​गोहलू पासी न्यू गुरनाम नगर, सुल्तानविंड रोड, घटना में प्रयुक्त 32 बोर की पिस्टल के पास, पल्सर मोटरसाइकिल और धारदार हथियार भी बरामद किए गए।हत्या के मामले के आरोपियों में से एक, सुल्तानविंड रोड के कोट आलिया राम निवासी राहुल उर्फ ​​पिंडी को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया था।आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में यह खुलासा करते हुए, डीसीपी डिटेक्टिव मुखविंदर सिंह भुल्लर ने कहा कि अनिल कुमार, उनके भाई निखिल कुमार और कर्मचारी सनी 31 मार्च को बॉम्बे की फैक्ट्री (सरीन अस्पताल के पास) में कश्मीर एवेन्यू पर गुरु सिप्पा स्टोर में ठहरे थे। लूटपाट के इरादे से दुकान में घुसे तीन अज्ञात युवक। आगामी हाथापाई में, सोनी ने एक कर्मचारी को पिस्तौल से गोली मार दी थी। घटना के बाद आरोपी मोटरसाइकिल पर भाग गया। उन्होंने कहा कि इस संबंध में एक मामला मजीठा रोड पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को सुलझाने के लिए पुलिस आयुक्त सुखचैन सिंह गिल के निर्देश पर विभिन्न टीमों का गठन किया गया था। टीमों ने घटना में शामिल तीन आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि कर्मचारी पिछले कुछ समय से जेल में था। वे घर से बाहर आए और फिर से डकैती करना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों में, आरोपियों ने बंदूक की नोक पर तीन शराब के ठेके, 23 मार्च को एक पेट्रोल पंप और 1 अप्रैल को न्यू अमृतसर में एक लड़की से एक्टिवा लूट ली थी।उन्होंने कहा कि आरोपियों के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड के अनुसार, उनके खिलाफ अमृतसर के विभिन्न पुलिस थानों में पहले से ही मामले दर्ज हैं। 6th कमांडेंट सह जीएम डीएस सर का आधिकारिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया अमृतसर:बीएसएफ कमांडेंट काम आईसीपी अटारी और करतारपुर याति लंघा टर्मिनल के जीएम डीएस सरन, लोहरका रोड, इम्पीरियल सिटी के पास स्थित उनके आवास पर श्मशान में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। यह याद किया जा सकता है कि निजी अस्पताल में इलाज के दौरान सांस लेने में तकलीफ और कोविद -19 कोरोना महामारी के कारण डीएस सरन की कल फिरोजपुर में मौत हो गई। जिसके बाद अस्पताल के संबंधित कर्मचारी उनके शरीर को एक विशेष एम्बुलेंस द्वारा श्मशान ले गए। सामाजिक दूरी और सुरक्षा उपायों के कारण उदास माहौल के दौरान, बीएसएफ सेक्टर मुख्यालय अमृतसर के एक विशेष दल ने दिवंगत कमांडेंट डीएस सरन को अपनी बाहों को मोड़कर और फिर हवा में फायरिंग कर सलामी दी।कमांडेंट डीएस सरन और अंतर्राष्ट्रीय मास्टर एथलीट की धार्मिक पत्नी मैडम मनिंदरपाल कौर ने इस बारे में आगे बताते हुए कहा कि उनके पति डीएस सरन को जनवरी 2020 में जम्मू और कश्मीर की राजधानी श्रीनगर से बीएसएफ की 33 वीं टुकड़ी के कमांडेंट के रूप में स्थानांतरित किया गया था। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के प्रबंधन के तहत पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में डेप्यूटेशन जीएम के रूप में पदोन्नत किया गया था और भारत-पाकिस्तान संयुक्त व्यापार एकीकृत चेक पोस्ट आईसीपी अटारी और करतारपुर पैसेंजर क्रॉसिंग टर्मिनल के जीएम की संयुक्त जिम्मेदारी दी गई थी। जिसके कारण उन्होंने लोहरका रोड पर इंपीरियल सिटी में निवास किया था और डीएस सरन दोनों अंतरराष्ट्रीय स्थानों में अपनी जिम्मेदारियों को पूरा कर रहे थे। मैडम मनिंदरपाल कौर ने बताया कि देर से। कमांडेंट सह जीएम डीएस सरन नमित श्री अखंड पथ साहिब जी का काम सोमवार 12 अप्रैल को उनके निवास कोठी नं। दोपहर के बाद दोपहर 12 बजे 39 इंपीरियल सिटी लोहरका रोड में कीर्तन के बाद अंतिम प्रार्थना होगी। इस अवसर पर देर से। डीएस सरन के परिवार के सदस्यों के अलावा, बीएसएफ अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद थे। 7th बीजेपी प्रवक्ता आरपी सिंह का बयान गैरजिम्मेदारी और गलतफहमी का सबूत है: भूरा कोहना अमृतसर:एसजीपीसी, श्री अमृतसर द्वारा समाचार पत्रों द्वारा आरपी सिंह, बजट सत्र के बयान के दौरान आरएसएस के खिलाफ पारित प्रस्ताव के जवाब में भाजपा प्रवक्ता अत्यंत गैर-जिम्मेदाराना और अनुचित सबूत हैं। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अतिरिक्त सचिव सुखदेव सिंह भूरा कोहना ने कहा कि सिख होने के नाते आरपी सिंह को यह जानना चाहिए कि सिख धर्म सार्वभौमिक संप्रदाय का पैरोकार है। सिख धर्म सभी मनुष्यों को एक अकाल पुरख की संतान मानता है और देश और समाज में उच्च और निम्न, जाति, अमीर और गरीब के बीच की खाई को पाटता है। सुखदेव सिंह ने कहा कि अगर आरपी सिंह ने इतिहास नहीं पढ़ा है, तो उन्हें इसे एक बार पढ़ना चाहिए था। 8th फूड सप्लाई विभाग में जंडियाला सेंटर पर कार्ड काटे जाने के बहाने पर गरीबों को 2 रुपये प्रति किलो के हिसाब से दी जाने वाली गेहूं में हो रही है बड़े स्तर पर घपलेबाजी, रद्द हुए डिपुओं में भी खुद इंस्पेक्टरों के कारिंदे बांट रहें है गेंहू । जंडियाला गुरु:फूड सप्लाई विभाग में 2 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बांटी जाने वाली गेहूं को लेकर गेंहू के आबंटन को लेकर विभाग चर्चाओं का विषय आम बना रहता है ।पंजाब मांगता है जवाब के तहत शिरोमणि अकाली दल बादल के सीनियर नेता और गहरी मंडी के पूर्व सरपंच मनजिंदर सिंह भीरी ने कहा कि जंडियाला गुरु फूड सप्लाई विभाग का सेंटर में 2 रुपये प्रति किलो के हिसाब से गरीबों को दी जाने वाली गेहूं में बड़े स्तर पर घपलेबाजी लिस्ट में नाम काटकर और कम वजन गेहूं देकर की जाती है ।उन्होंने ने बताया कि जंडियाला सेंटर में तीन इंस्पेक्टर जिनमे जगदीप सिंह के पास 52 डिपू ,रजिंदर सिंह बैंस के पास 50 डिपू और जसदेव सिंह के पास 43 डिपू है। मिसाल देते हुए उन्होंने कहा कि बहुत सारे गरीब परिवार के ऐसे लाभपात्री हैं जिनको पिछली बार गेहूं का कोटा मिला था लेकिन इस बार उनको डिपू होल्डर द्वारा कोटा देने से मना कर दिया गया कि आपका नाम लिस्ट में नही ,तो उस गरीब परिवार को गेहूं का कोटा लिए बिना खाली हाथ लौटना पड़ता है। इसके बाद वह लिस्ट में नाम डलवाने के लिए फूड सप्लाई विभाग के कई बार चक्कर काटता है लेकिन फिर भी उनके हाथ निराशा ही लगती ह।भीरी ने फूड सप्लाई विभाग के इंस्पेक्टरों पर भृष्टाचार के।आरोप लगाते हुए कहा यह लोग राजनीतिक नेताओं के चहेतों के नाम लिस्ट में काटती नही और ना यह कभी ग्राउंड लेवल पर घर घर जाकर जांच करते है कि लाभपत्री कार्ड होल्डर की पात्रता की शर्तों को पूरा करता है ।जबकि गरीब लोगों को यह इंस्पेक्टर यह कहकर वापिस भेज देते है कि अभी विभाग की साइट बन्द है जब चालू होगी हम आपका नाम भेजे देंगे। जबकि असलियत में एक इंस्पेक्टर के पास जितने भी डिपृ होते है उनका पूरा रिकॉर्ड उसके पास होता है ।यही नही बल्कि विभाग द्वारा लॉगिन आई डी भी इंस्पेक्टर के नाम पर होती है और उसका पासवर्ड भी उसी के पास होता है ,इसमें में क्या क्या अपडेट करना है यह इंस्पेक्टर के हाथ मे होता है।गेहूं के वजन कम निकलने के बारे में उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि 30 किलो वाले बोरे में प्रति बोरे से 5 से 6 किलो गेहूं निकाल ली जाती है ।उसका वजन पूरा करने के लिए उस पर पानी की बौछार की जाती है,इस मामले में कई वीडियो भी वायरल हुई हैं लेकिन फ़ूड सप्लाई विभाग की ओर से किसी भी भृष्टाचार करने वाले के खिलाफ कार्वाई अमल में नही लाई है चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि अगर जल्द विभाग ने भृष्टाचार करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई कर कार्ड काटे जाने वाले गरीबों को गेहूं उपलब्ध नही कराई तो उन्हें मजबूरन सँघर्ष करना पड़ेगा। 9th एसजीपीसी प्रधान ने जिला प्रशासनिक अधिकारियों से की मुलाकात अमृतसर:एसजीपीसी अध्यक्ष जगीर कौर ने कार्यालय एसजीपीसी में अमृतसर के डीसी गुरप्रीत सिंह खैहरा, पुलिस कमिश्नर डा. सुखचैन सिंह गिल, एसडीएम विकास हीरा व कारपोरेशन के अधिकारियों ने कोरोना महामारी व आसपास साफ सफाई संबंधी मुलाकात की। जगीर कौर ने कहा कि कोरोना के बढ़ रहे केसों के कारण सभी को सावधानी बरतने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि श्री हरिमंदिर साहिब में नतमस्तक होने वाली संगत भी सेहत विभाग द्वारा की गई सभी हिदायतों का पालन करें। उन्होंने कहा कि श्रद्धालु मास्क पहने, सैनिटाइजर का प्रयोग करें, सफाई का ध्यान रखे तथा आपसी दूरी बना कर रखे ताकि इस बीमारी से बचा जा सके। जगीर कौर ने प्रशासनिक अधिकारियों को श्री हरिमंदिर साहिब में आते रास्तों व आसपास की साफ सफाई की ओर विशेष ध्यान देने के लिए भी कहा।इस अवसर पर एसजीपीसी कार्यालय पहुंचे अमृतसर के डीसी गुरप्रीत सिंह खैहरा ने एसजीपीसी प्रधान जगीर कौर व एसजीपीसी अधिकारियों को जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रबंधों की जानकारी दी। डीसी गुरप्रीत सिंह खैहरा, डा. गिल व अन्य को एसजीपीसी प्रधान ने सिरोपा व श्री हरिमंदिर साहिब का माडल देकर सम्मानित किया। मुलाकात के दौरान एसजीपीसी सदस्य भाई राम सिंह, अतिरिक्त सचिव सुखदेव सिंह, कुलविदर सिंह, गुरिदर सिंह, मलकीत सिंह, डा. सुखबीर सिंह आदि मौजूद रहे। महाराष्ट्र के सीएम से मिलेगा एसजीपीसी का शिष्टमंडल होला मोहल्ला के दौरान श्री हजूर साहिब नांदेड़ में होला मोहल्ला मना रही सिख संगत की पुलिस के साथ हुई झड़प के बाद श्रद्धालुओं पर की जा रही कार्रवाई के खिलाफ एसजीपीसी का एक पांच सदस्यीय शिष्टमंडल महाराष्ट्र के सीएम से मुलाकात करेगा। यह जानकारी एसजीपीसी अध्यक्ष जगीर कौर ने दी है। उन्होंने कहा कि होला मोहल्ला सिख कौम के लिए एक अहम दिवस है। ऐसे अवसर पर प्रशासन की ओर से अनुमति न देने के कारण सिख संगत के मन में उठे रोष के कारण नांदेड़ में घटना घटित हुई है। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा 300 के करीब सिख श्रद्धालुओं के खिलाफ संगीन धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए हैंजो निंदनीय है। जगीर कौर ने महाराष्ट्र सरकार को सिख श्रद्धालुओं पर दर्ज केस रद कर उन्हें रिहा करने की मांग की है। 10th मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा, पेंशन और शगुन स्कीम बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की प्रशंसा की अमृतसर:मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा,पेंशन और शगुन स्कीम बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की प्रशंसा की है।वरिष्ठ नागरिकों के लिए पेंशन में 1500 प्रति माह की वृद्धि की और सभी वर्गों का विशेष ध्यान रखा। मेयर ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा लड़कियों की शादी के लिए शगुन योजना का विस्तार भी एक सराहनीय कदम है।उन्होंने कहा कि जिस दिन से कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने पंजाब की बागडोर संभाली है, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के लोगों को सभी सुविधाएं प्रदान करने का अपना वादा पूरा किया है।मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के कार्यकाल के दौरान हर वर्ग को सुविधाएं प्रदान की गई हैं और विशेष रूप से अमृतसर शहर में विकास का उछाल किया गया है । मेयर ने कहा कि शहर की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्येक विकास परियोजना और बुनियादी ढाँचे को प्राथमिकता के आधार पर प्रदान किया गया है। आज, शहर के सभी वार्ड में आधुनिक स्मार्ट एलईडी से लैस की गई हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट के खराब होने पर जल्द ठीक भी करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शहर में इस वक्त सड़कों का भी निर्माण जारी है तथा आने वाले 3 महीनों के भीतर शहर की सभी महत्वपूर्ण सड़कों का निर्माण हो जाएगा।लोगों को साफ पेयजल मुहैया करवाया जा रहा है। किसी भी क्षेत्र में ट्यूबलो में कोई खराबी आती है तो48घंटों के भीतर उस खराबी को दूर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विशेषकर स्ट्रीट लाइट तथा वाटर सप्लाई सिस्टम में कोई खराबी आती है तो इन दोनों विभागों की ऑपरेशन एंड मेंटिनेस करने वाली कंपनियां उसे ठीक कराने में तुरंत जुट जाती हैं। मेयर रिंटू ने कहा कि शहर की समूह 85 वार्डों में बिना किसी राजनीतिक भेदभाव के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। नगर निगम समूह शहर वासियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवा रहा है। 11th देहाती पुलिस और एक्साइज विभाग ने गांव जेठूवाल से 2500 लीटर अवैध शराब ,अल्कोहल 300 लीटर ,400 किलो लाहन और 2 भठियाँ बरामद । जंडियाला एस.एस.पी देहाती ध्रुव ढिया द्वारा विशेष टीमें तैयार कर बड़े स्तर पर छापेमारी की जा रही है। इसी लड़ी के तहत गुप्त सूचना के आधार पर गांव जेठूवाल में देहाती पुलिस और एक्साइज विभाग के सांझे सर्च ऑपरेशन में एक बड़े शराब के रैकेट का पर्दाफाश करते हुए तरसेम सिंह , कुलजीत सिंहन,निवासी जेठूवाल को ग्रिफ्तार किया गया और इनसे 2500 लीटर अवैध शराब,300 लीटर अल्कोहल ,400 किलो लाहन और 2 चालू भठियाँ बरामद की ।इस सर्च ऑपरेशन में सुखराज सिंह डी एस पी स्पेशल ब्रांच ,बलदेव सिंह डी एस पी हेडक्वार्टर , सुखजीत सिंह ई टी ओ एक्साइज विभाग ,अवतार सिंह इंस्पेक्टर एक्साइज विभाग ,एस आई हरप्रीत सिंह एस एच ओ थाना कंबो के इलावा स्पेशल ब्रांच के स्टाफ ने भी भाग लिया

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *